menu-icon
India Daily

कौन हैं नाजनीन मुन्नी? जिन्हें बांग्लादेश के कट्टरपंथियों से मिल रही हैं जान से मारने की धमकी

बांग्लादेश की वरिष्ठ पत्रकार नाजनीन मुन्नी कट्टरपंथियों के निशाने पर हैं. एक छात्र संगठन ने उन्हें पद से हटाने की मांग की है और ऐसा न होने पर टीवी चैनल का दफ्तर जलाने की धमकी दी है.

Kuldeep Sharma
Edited By: Kuldeep Sharma
Global TV Bangladesh journalist Naznin Munni, india daily
Courtesy: social media

बांग्लादेश में प्रेस की स्वतंत्रता एक बार फिर सवालों के घेरे में है. ढाका स्थित निजी टीवी चैनल ग्लोबल टीवी की न्यूज हेड नाजनीन मुन्नी को कट्टरपंथी समूहों ने खुली धमकी दी है. 

इन तत्वों ने उन पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए नौकरी से हटाने की मांग की है. धमकी देने वालों का दावा है कि एक मौत के मामले में चैनल की रिपोर्टिंग 'उनकी सोच' के अनुरूप नहीं थी.

कौन हैं नाजनीन मुन्नी

नाजनीन मुन्नी बांग्लादेश की जानी-मानी और तेजतर्रार पत्रकार हैं. वह जुलाई 2025 में ग्लोबल टीवी बांग्लादेश से जुड़ीं और वर्तमान में न्यूज हेड के रूप में कार्यरत हैं. इससे पहले वह डीबीसी न्यूज में असाइनमेंट एडिटर रह चुकी हैं. मीडिया जगत में उनकी पहचान संतुलित और तथ्यपरक रिपोर्टिंग के लिए रही है, जिस कारण उन्हें पेशेवर रूप से सम्मान भी मिला है.

धमकी का पूरा घटनाक्रम

21 दिसंबर 2025 को शाम करीब साढ़े आठ बजे सात-आठ युवकों का एक समूह ढाका के तेजगांव स्थित ग्लोबल टीवी कार्यालय पहुंचा. उन्होंने खुद को एंटी-डिस्क्रिमिनेशन स्टूडेंट मूवमेंट की मेट्रोपॉलिटन यूनिट का सदस्य बताया. इन लोगों ने चैनल प्रबंधन से कहा कि अगर नाजनीन मुन्नी को 48 घंटे के भीतर हटाया नहीं गया, तो दफ्तर को आग लगा दी जाएगी.

कवरेज को लेकर आपत्ति

इन युवकों का आरोप था कि इंकलाब मंच के प्रवक्ता शहीद शरीफ उर्फ उस्मान हादी की मौत की कवरेज 'सही ढंग' से नहीं की गई. इसी आधार पर उन्होंने नाजनीन मुन्नी को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने चैनल के मैनेजिंग डायरेक्टर अहमद हुसैन से सवाल किया कि 'अवामी लीग समर्थक' को न्यूज हेड क्यों बनाया गया है और तुरंत हटाने की मांग दोहराई.

आंदोलन से कट्टरता तक

एंटी-डिस्क्रिमिनेशन स्टूडेंट मूवमेंट ने पिछले वर्ष हुए आंदोलन में अहम भूमिका निभाई थी. बाद में इसी मंच से नेशनल सिटिजन पार्टी का गठन भी हुआ. हालांकि, अब इसी संगठन से जुड़े कुछ सदस्य मीडिया संस्थानों को निशाना बना रहे हैं. इससे पहले 18 दिसंबर को द डेली स्टार और प्रथम आलो के दफ्तरों पर हमला कर आगजनी की जा चुकी है.

डरी नहीं हैं नाजनीन मुन्नी

नाजनीन मुन्नी ने सोशल मीडिया पर खुलकर धमकियों की जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि उनसे बार-बार इस्तीफे की मांग की गई, लेकिन उनके खिलाफ कोई सबूत नहीं दिया गया. उन्होंने स्पष्ट कहा कि यदि कोई उनका अवामी लीग से संबंध साबित करता है, तो वह हर सवाल का जवाब देने को तैयार हैं. नाजनीन मुन्नी का कहना है कि वह धमकियों से डरने वाली नहीं हैं और पत्रकारिता करती रहेंगी.