menu-icon
India Daily

Israel-Iran Tension: खामेनेई के ठुकराया बिना शर्त सरेंडर का प्रस्ताव, ट्रंप ने कही ये बात

ट्रम्प का यह कड़ा बयान ऐसे समय में आया है, जब इजरायल ने तेहरान में सैन्य ठिकानों पर ताजा हमले किए. इन हमलों के बाद ईरान के सर्वोच्च नेता खामेनेई ने अमेरिका की बिना शर्त आत्मसमर्पण की मांग को ठुकरा दिया था.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Khamenei rejected the offer of unconditional surrender Trump said good luck

ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्लाह अली खामेनेई द्वारा सरेंडर न करने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने प्रतिक्रिया दी. जब उनसे पूछा गया कि खामेनेई ने बिना शर्त सरेंडर करने से मना कर दिया है, इस पर आप क्या कहेंगे? इस पर ट्रंप ने कहा 'गुड लक.'

खामेनेई ने ठुकराया ट्रंप का प्रस्ताव

ट्रम्प का यह कड़ा बयान ऐसे समय में आया है, जब इजरायल ने तेहरान में सैन्य ठिकानों पर ताजा हमले किए. इन हमलों के बाद ईरान के सर्वोच्च नेता खामेनेई ने अमेरिका की बिना शर्त आत्मसमर्पण की मांग को ठुकरा दिया था. ट्रम्प ने अपने बयान में कहा, “ईरान खंडहर में तब्दील हो चुका है. अगर अयातुल्लाह अली खामेनेई आत्मसमर्पण नहीं करते, तो उन्हें शुभकामनाएं.” यह बयान ट्रम्प के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर सामने आया, जहां उन्होंने ईरान के नेतृत्व को चेतावनी दी. 

मध्य पूर्व में बढ़ता संकट

ईरान और इजरायल के बीच छह दिनों से चल रहा हवाई युद्ध क्षेत्रीय स्थिरता के लिए खतरा बन गया है. इजरायली वायु सेना ने तेहरान में सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया, जिसके जवाब में ईरान ने इजरायली शहरों पर मिसाइल और ड्रोन हमले किए. ट्रम्प के बयान ने इस तनाव को और हवा दी है, क्योंकि उन्होंने पहले भी खामेनेई को “आसान निशाना” बताते हुए चेतावनी दी थी, हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि वे अभी उन्हें “नहीं मारेंगे”. 

वैश्विक प्रतिक्रिया

ट्रम्प के इस बयान की रूस और अन्य देशों ने निंदा की है, जिन्होंने इजरायल के हमलों को “अवैध” करार दिया. भारत सहित कई देशों ने दोनों पक्षों से संयम बरतने और शांतिपूर्ण समाधान की अपील की है.