अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप हमेशा अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. हाल ही में एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने अपनी लुक्स को लेकर ऐसा मजेदार बयान दिया, जिसे सुनकर लोग हंस पड़े.
ट्रंप ने मुस्कराते हुए कहा, "मैंने किसी से पूछा, क्या मैं पहले ज्यादा हॉट था या अब ज्यादा हॉट हूं? मुझे नहीं पता!" इस हल्के-फुल्के अंदाज में कही गई बात ने माहौल को खुशनुमा बना दिया.
गंभीर माहौल में ट्रंप ने जोड़ा ह्यूमर का तड़का
जहां एक ओर दुनिया कई गंभीर चुनौतियों से जूझ रही है, वहीं ट्रंप का यह बयान साबित करता है कि वे किसी भी स्थिति में माहौल को हल्का करने का हुनर रखते हैं. उनके इस चुटीले अंदाज़ को सोशल मीडिया पर भी खूब सराहा गया.
😐 ट्रंप बोले- 'मैं पहले ज्यादा हॉट था या अब? मुझे नहीं पता!'
— RT Hindi (@RT_hindi_) June 4, 2025
वैश्विक संकट के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने लुक्स पर मजेदार बात की। उन्होंने कहा, "मैंने किसी से पूछा, क्या मैं पहले ज्यादा हॉट था या अब ज्यादा हॉट हूं? मुझे नहीं पता।"
📹 RSBN#DonaldTrump pic.twitter.com/jrticdOpAY
ट्रंप के स्टाइल और आत्मविश्वास की चर्चा
डोनाल्ड ट्रंप हमेशा से ही अपने आत्मविश्वास और अलग अंदाज के लिए जाने जाते हैं. चाहे बात राजनीतिक भाषणों की हो या आम जनता से बातचीत की, वे अक्सर कुछ ऐसा कह जाते हैं जो चर्चा का विषय बन जाता है. इस बार भी उन्होंने अपने पुराने और मौजूदा लुक्स की तुलना करते हुए यह जताया कि वे खुद को लेकर बेहद सहज और आत्मविश्वासी हैं.