menu-icon
India Daily

रूस ने यूक्रेनी सैनिकों के 6,000 जमे हुए शव लौटाने की पेशकश की, जेलेंस्की ने साफ कर दिया इनकार

रूसी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया ज़खारोवा ने यूक्रेन की सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा, "यूक्रेनी नेतृत्व को अपने सैनिकों की कोई परवाह नहीं है, चाहे वे जिंदा हों या मरे हुए."

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
Russia offered to return 6000 frozen bodies of Ukrainian soldiers Zelensky refused

रूस ने यूक्रेन को उसके 6,000 मृत सैनिकों के शव लौटाने की पेशकश की, जो युद्ध के दौरान मारे गए और अब जमे हुए हालत में रूस के कब्जे में हैं. लेकिन यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने इन शवों को वापस लेने से इनकार कर दिया. यह खबर सामने आने के बाद दोनों देशों के बीच चल रहे तनाव को एक और गंभीर मोड़ मिल गया है.

रूसी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया ज़खारोवा ने यूक्रेन की सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा, "यूक्रेनी नेतृत्व को अपने सैनिकों की कोई परवाह नहीं है, चाहे वे जिंदा हों या मरे हुए." उन्होंने कहा कि रूस ने मानवीय आधार पर शव लौटाने की पेशकश की थी, लेकिन ज़ेलेंस्की प्रशासन ने इस पर कोई रुचि नहीं दिखाई.

यूक्रेन की तरफ से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं

यूक्रेनी सरकार की ओर से इस मामले पर कोई औपचारिक बयान जारी नहीं किया गया है. हालांकि, कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार यूक्रेन की ओर से यह चिंता जताई गई है कि रूस शवों के माध्यम से प्रचार या दबाव बनाने की कोशिश कर रहा है.

युद्ध में लगातार बढ़ रही मानवीय कीमत

रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध को अब दो साल से अधिक हो गए हैं, और इस दौरान लाखों लोग अपनी जान गंवा चुके हैं या घायल हुए हैं. यह ताजा मामला इस बात को उजागर करता है कि युद्ध सिर्फ जमीन के लिए नहीं, बल्कि इंसानियत के मूल्यों की भी परीक्षा है.