menu-icon
India Daily

ट्रंप से भिड़ गए अरबपति बफेट, टैरिफ नीति को बताया ‘बड़ी गलती’, कहा- व्यापार को युद्ध का हथियार ना बनाएं राष्ट्रपति

बफेट ने ट्रंप को सलाह देते हुए कहा, "हमें बाकी दुनिया के साथ व्यापार करना चाहिए. हमें वही करना चाहिए जिसमें हम सर्वश्रेष्ठ हैं और उन्हें वही करने देना चाहिए जिसमें वे सर्वश्रेष्ठ हैं."

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Warren Buffett

मशहूर अमेरिकी निवेशक वॉरेन बफेट ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ नीति की कड़ी आलोचना की है. उन्होंने इसे ‘बड़ी गलती’ करार देते हुए व्यापार को हथियार के रूप में इस्तेमाल करने के खिलाफ चेतावनी दी है.

टैरिफ पर बफेट का बयान

शनिवार को बर्कशायर हैथवे के शेयरधारकों की बैठक में बफेट ने कहा, "मेरे विचार में यह बड़ी गलती है, जब 750 करोड़ लोग आपको पसंद नहीं करते और 30 करोड़ लोग अपनी उपलब्धियों पर इतराते हैं." 94 वर्षीय बफेट ने सीएनबीसी के हवाले से ट्रंप की नीतियों को गलत और अज्ञानी बताया. उन्होंने जोर देकर कहा कि व्यापार को युद्ध का हथियार नहीं बनाना चाहिए.

वैश्विक व्यापार का महत्व
बफेट ने ट्रंप को सलाह देते हुए कहा, "हमें बाकी दुनिया के साथ व्यापार करना चाहिए. हमें वही करना चाहिए जिसमें हम सर्वश्रेष्ठ हैं और उन्हें वही करने देना चाहिए जिसमें वे सर्वश्रेष्ठ हैं." उन्होंने तर्क दिया कि यदि अधिक देश धनी और समृद्ध हों, तो विश्व सुरक्षित होगा. बफेट ने पहले भी व्यापार घाटे और ट्रंप की टैरिफ नीतियों पर संदेह जताया है. उन्होंने कहा, "व्यापार युद्ध का कारण बन सकता है. यह बुरी चीजों को जन्म देता है."

अमेरिका की स्थिति पर टिप्पणी
बफेट ने अमेरिका के ऐतिहासिक परिवर्तनों का जिक्र करते हुए कहा कि देश ने समानता के लिए लंबा संघर्ष किया. उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा, "अगर मैं आज पैदा हो रहा होता, तो गर्भ में ही बातचीत करता कि मुझे अमेरिका में जन्म मिले." ट्रंप की संरक्षणवादी नीतियों पर सवाल उठाते हुए बफेट ने कहा, "परमाणु हथियारों वाले देशों में, जहां कुछ अस्थिर हैं, यह अच्छा नहीं कि कुछ देश ‘हम जीते’ कहें और अन्य ईर्ष्या महसूस करें."