menu-icon
India Daily

यूरोप में फटा ज्वालामुखी, एहतियातन हवाई सेवाएं की गईं बंद, वाहनों के इस्तेमाल पर भी रोक

यूरोपीय देश इटली का सबसे बड़ा और सबसे एक्टिव ज्वालामुखी माउंट एटना एक बार फिर से फट गया है. इससे निकलने वाली राख कई किमी तक फैली हुई है.

auth-image
Edited By: Shubhank Agnihotri
यूरोप में फटा ज्वालामुखी, एहतियातन हवाई सेवाएं की गईं बंद, वाहनों के इस्तेमाल पर भी रोक

 

नई दिल्लीः यूरोपीय देश इटली का सबसे बड़ा और सबसे एक्टिव ज्वालामुखी माउंट एटना एक बार फिर से फट गया है. इससे निकलने वाली राख कई किमी तक फैली हुई है. इस वजह से सिसिली सिटी के एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया. यहां पर आने वावे सभी विमानों के रास्ते को या तो बदल दिया गया है या कैंसिल कर दिया गया है.


वाहनों की आवाजाही पर रोक 
सड़कों के ऊपर भारी मात्रा में राख के कारण प्रशासन ने 48 घंटो के लिए वाहनों की आवाजाही को लेकर रोक लगा दी है. इसमें मुख्य तौर पर पाबंदी दोपहिया वाहनों को लेकर लगाई गई है. कार चालकों से कार की अधिकतम 30 किमी की स्पीड रखने का निर्देश दिया गया है. यात्रियों को स्थिति के सामान्य होने पर ही एयरपोर्ट जाने की सलाह दी है.

रिंग्स निकलने लगी थीं
रिपोर्ट के अनुसार, पिछले हफ्ते भी ज्वालामुखी के फटने के संकेत मिलने लगे थे. जब एटना से गैस की रिंग्स निकलना शुरु हो गईं थीं. एटना यूरोप का सबसे अधिक क्रियाशील ज्वालामुखी है, जो पिछली बार मई माह में फटा था. उस दौरान भी सारे एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया था.

सबसे ज्यादा सक्रिय ज्वालामुखी
माउंट एटना हर साल 14 मिमी की स्पीड से भूमध्यसागर की ओर बढ़ रहा है. इस पहाड़ का हिस्सा लगातार टूट रहा है और भूमध्यसागर में मिल रहा है. नासा की एक रिपोर्ट के अनुसार, माउंट एटना में 1169 में विस्फोट के कारण 15 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी. यह दुनिया का सबसे ज्यादा एक्टिव ज्वालामुखी है इसलिए इसकी लगातार निगरानी की जाती है.

 

यह भी पढ़ेंः टेंशन में चीन और पाकिस्तान, रूस का वादा- भारत को तय समय पर मिलेगा एस-400 सिस्टम