menu-icon
India Daily

'सीजफायर अब लागू...', इजराइल-ईरान संघर्ष पर डोनाल्ड ट्रंप ने किया बड़ा ऐलान; दोनों पक्षों से की शांति रखने की अपील

Iran-Israel Tension: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को एक बड़ा ऐलान किया, जिसमें उन्होंने कहा कि इजराइल और ईरान के बीच सीजफायर अब आधिकारिक रूप से लागू हो गया है.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Donald Trump Announced Ceasefire
Courtesy: X

Donald Trump Announced Ceasefire: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को एक बड़ा ऐलान किया, जिसमें उन्होंने कहा कि इजराइल और ईरान के बीच सीजफायर अब आधिकारिक रूप से लागू हो गया है. इस ऐलान के बाद ट्रंप ने दोनों देशों को कड़ी चेतावनी दी  है. 

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वे इस समझौते की शर्तों का उल्लंघन न करें, क्योंकि कुछ घंटे पहले ही दोनों देशों के बीच मिसाइल हमले जारी थे, इसके बावजूद ट्रंप ने संघर्ष को खत्म करने का दावा किया था. ट्रंप ने अपनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'ट्रुथ सोशल' पर लिखा, 'सीजफायर अब लागू हो गया है. कृपया इसे उल्लंघन न करें! डोनाल्ड जे. ट्रंप, राष्ट्रपति, संयुक्त राज्य अमेरिका.'

इससे पहले, ट्रंप ने यह स्पष्ट किया था कि संघर्ष विराम 24 घंटे में चरणों में लागू किया जाएगा, जो मंगलवार को 0400 GMT से शुरू होगा. समझौते के तहत, ईरान को पहले अपने सभी सैन्य अभियान एकतरफा बंद करने होंगे और 12 घंटे बाद इजराइल को भी यह कदम उठाना होगा.