पाकिस्तान में भारी बारिश और उसके बाद आई अचानक बाढ़ ने काफी तबाही मचा ऱखी है. इस बीच मौसम विभाग के अधिकारियों ने शुक्रवार (15 अगस्त) को बताया कि भारी बारिश के कारण आई अचानक बाढ़ ने पिछले 24 घंटों में उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान और देश के अन्य हिस्सों में कम से कम 49 लोगों की जान ले ली है. वहीं, पिछले 26 जून से अब तक, पाकिस्तान में बारिश से जुड़ी घटनाओं में 360 से ज़्यादा लोग अपनी जान से हाथ धो बैठ हैं, जिनमें ज़्यादातर महिलाएं और बच्चे, मारे गए हैं.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ज़्यादातर हालिया मौतें उत्तरी और उत्तर-पश्चिमी इलाकों में हुई हैं. वहीं, पाकिस्तान के कब्जे वाले गिलगित-बाल्टिस्तान के ग़ज़र ज़िले में, गुरुवार (14 अगस्त) को अचानक आई बाढ़ में बह जाने से कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई. साथ ही खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के बाजौर ज़िले में भी महिलाओं और बच्चों सहित 16 लोगों की मौत हो गई,
जबकि बड़े पैमाने पर बादल फटने से बाढ़ आ गई.
बट्टाग्राम ज़िले में भी अचानक आई बाढ़ से 10 लोगों ने गंवाई जान
इसके अलावा उत्तर-पश्चिम में बट्टाग्राम ज़िले में भी अचानक आई बाढ़ से 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि 18 लोग अभी भी लापता चल रहे हैं. जिनकी तलाश में रेस्क्यू ऑपरेशन भी चलाया जा रहा है. साथ ही पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में, गुरुवार को बारिश से संबंधित अलग-अलग घटनाओं में सात और लोगों की मौत हो गई.
लैंडस्लाइड के कारण काराकोरम नेशनल हाईवे हुआ ब्लॉक
इधर, मौसम विभाग के अधिकारियों का कहना है कि, पाक अधिकृत गिलगित-बाल्टिस्तान में जुलाई से लगातार बाढ़ आ रही है, भूस्खलन के कारण काराकोरम राजमार्ग भी जाम हो गया है. फिलहाल, स्थानीय अधिकारियों ने उत्तर में हिमनद झील के फटने से बाढ़ आने की भी चेतावनी जारी कर हिदायत बरतने की अपील की है.