Bengaluru Rapido Driver Theft: एक साधारण ऑटो यात्रा उस वक्त खौफनाक बन गई जब बेंगलुरु की रहने वाली जान्हवी क्षत्रियास ने रैपिडो ऑटो ड्राइवर को उसके हैंडबैग से पैसे निकालने की कोशिश करते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया. यह घटना 11 जून की शाम की है, जब जान्हवी मराठहल्ली से जेपी नगर की ओर जा रही थीं.
जान्हवी ने बताया कि यात्रा के दौरान ऑटो ड्राइवर लगातार रियरव्यू मिरर से उन्हें घूरता रहा, जिससे वह असहज महसूस करने लगीं. इसी बीच, जब उन्हें लगा कि फोन की बैटरी खत्म हो रही है, तो उन्होंने स्नैपचैट के जरिए अपनी लोकेशन और चिंता एक दोस्त को भेज दी.
सावधानी बरतते हुए जान्हवी ने ड्राइवर से कहा कि वह किराया पहले ही दे देना चाहती हैं. ड्राइवर ने सहमति जताई और फोन चार्ज करने के लिए हाथ में ले लिया. जान्हवी का कहना है कि अब उन्हें यही सबसे बड़ी भूल लगती है.
घर पहुंचने से लगभग एक किलोमीटर पहले जान्हवी की मां का कॉल आया, जिन्होंने कॉफी पाउडर लाने को कहा. एक दुकान के पास ड्राइवर ने ऑटो रोका और जान्हवी कुछ मिनटों में लौट आईं. तभी उन्होंने देखा कि ड्राइवर उनके हैंडबैग का चेन खोलकर उसमें से फंसे हुए पैसे निकालने की कोशिश कर रहा था. 'उसे अंदाजा नहीं था कि मैं पीछे ही खड़ी हूं और सब देख रही हूं,' जान्हवी ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा.
जब जान्हवी ने उसे पकड़ा, तो वह घबरा गया और बहाने बनाने लगा. उसने कहा कि वह बैग को 'सुरक्षित स्थान' पर रख रहा था. इतना ही नहीं, उसने पास खड़ी एक महिला पर चोरी का आरोप भी मढ़ने की कोशिश की. जान्हवी ने मामले की वीडियो रिकॉर्डिंग की, ड्राइवर की गाड़ी का नंबर नोट किया और तुरंत रैपिडो को इसकी शिकायत की.
वीडियो इंस्टाग्राम पर तेजी से वायरल हो गया है और अब तक 2.3 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. एक यूज़र ने लिखा, 'उसकी हिम्मत की दाद देनी होगी. अगर उसने हिंदी में बोला होता, तो यह मामला ‘नॉर्थ बनाम साउथ’ बन जाता.'