menu-icon
India Daily

Realme Narzo 90 5G और Narzo 90x 5G भारत में लॉन्च, कीमत 13999 रुपये से शुरू; जानें खासियतें

Realme Narzo 90 5G और Narzo 90x 5G को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है. इस सीरीज की कीमत 13,999 रुपये से शुरू होती है.

Shilpa Shrivastava
Edited By: Shilpa Srivastava
Realme Narzo 90 5G India Daily Live
Courtesy: Amazon

नई दिल्ली: स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी Realme ने भारपतीय मार्केट मोें एक नया फोन लॉन्च कर दिया है. Realme Narzo 90 सीरीज के तहत दो फोन लॉन्च किए गए हैं, जिनमें Realme Narzo 90 5G और Narzo 90x 5G शामिल हैं. इनमें 7000mAh की बैटरी दी गई है. साथ ही 60W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मौजूद है. फोन के स्टैंडर्ड मॉडल में डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस के लिए IP66+IP68+IP69 रेटिंग दी गई है. 

Realme Narzo 90 5G, Narzo 90x 5G की कीमत: Realme Narzo 90 5G की बात करें तो इसके 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये है. इसके 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 18,499 रुपये है. 

Realme Narzo 90x 5G के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये है. इसके 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 15,499 रुपये है. इसकी बिक्री 24 दिसंबर से आयोजित की जाएगी. Realme Narzo 90 5G को विक्ट्री गोल्ड और कार्बन ब्लैक कलर में उपलब्ध कराया जाएगा. वहीं, Narzo 90x 5G नाइट्रो ब्लू और फ्लैश ब्लू कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा.

Realme Narzo 90 5G, Narzo 90x 5G के फीचर्स:

ये दोनों ही फोन्स ड्यूल सिम पर काम करते हैं. यह एंड्रॉइड 15 पर आधारित रियलमी यूआई 6.0 का काम करात है. फोन के स्टैंडर्ड मॉडल में 6.57 इंच एमोलेड फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है, जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080x2372 है. इसमें 120 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट दिया गया है. इसके साथ ही पीक ब्राइटनेस 1400 निट्स तक की है. यह फोन ऑक्टा कोर 6nm मीडियाटेक डायमेंसिटी 6400 मैक्स चिपसेट से लैस है. इसमें 8 जीबी तक रैम और 128 जीबी तक स्टोरेज दी गई है. 

Realme Narzo 90x 5G में 6.80 इंच एलसीडी स्क्रीन दी गई है. इसका पिक्सर रेजोल्यूशन 720x1570 है. इसमें 144 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट दिया गया है. इसके साथ ही पीक ब्राइटनेस 1200 निट्स तक की है. यह फोन ऑक्टा कोर 6nm मीडियाटेक डायमेंसिटी 6400 मैक्स चिपसेट से लैस है. इसमें 8 जीबी तक रैम और 128 जीबी तक स्टोरेज दी गई है. 

कैमरा और बैटरी डिटेल्स:

Realme Narzo 90 5G में ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है. इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी शूटर और 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम सेंसर है. वहीं, Narzo 90x 5G में 50 मेगापिक्सल का Sony IMX852 मेन रियर कैमरा दिया गया है. स्टैंडर्ड मॉडल में 50 मेगापिक्सल का फ्रंट-फेसिंग कैमरा है और Narzo 90x में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है. इस सीरीज में 60W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 7000mAh की टाइटन बैटरी है. स्टैंडर्ड मॉडल के डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंस के लिए IP66 + IP68 + IP69 रेटिंग दी गई है. वहीं, Narzo 90x 5G IP65 डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंस रेटिंग दी गई है.