Ranchi Highway Project: केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने रांची के रातू रोड स्थित ओटीसी ग्राउंड में आयोजित भव्य समारोह में झारखंड के लिए 3800 करोड़ रुपये की लागत से बनी 9 राष्ट्रीय राजमार्ग प्रोजेक्ट का इनॉग्रेशन किया. इस मौके पर उन्होंने झारखंड को कई बड़ी सौगातें दीं और राज्य की आधारभूत संरचना को मजबूत करने के लिए कई घोषणाएं कीं.
रांचीवासियों के लिए एक बड़ी राहत की खबर है. केंद्रीय मंत्री गडकरी ने रांची में आउटर रिंग रोड बनाने की घोषणा की. सांसद संजय सेठ की मांग पर मंत्री ने इसके लिए DPR (डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट) तैयार करने का निर्देश दिया. इससे राजधानी में ट्रैफिक दबाव कम होगा और लोगों को बेहतर परिवहन सुविधा मिलेगी.
रांची शहर को सुंदर और स्मार्ट बनाने के प्रयास में गडकरी ने नवनिर्मित फ्लाईओवरों को पेंटिंग से सजाने का वादा किया. उन्होंने कहा कि रांची नागपुर के बाद दूसरा शहर होगा जहां ट्राम की तर्ज पर 135 सीटों वाली हाई-टेक इलेक्ट्रिक बसें चलेंगी. ये बसें सुविधाजनक होंगी और इनका किराया भी 30% तक कम रहेगा.
गडकरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देशभर में सड़क निर्माण कार्य तेजी से हो रहा है. 2014 से अब तक झारखंड में ही दो लाख करोड़ रुपये से अधिक की सड़क प्रोजेक्ट पूरी की जा चुकी हैं. उन्होंने यह भी कहा कि जल्द ही देश की सड़कें अमेरिका के स्तर तक पहुंच जाएंगी.
उन्होंने खेती-किसानी के लिए पानी की समस्या का समाधान निकालते हुए कहा कि तालाब और डैमों को गहरा किया जाएगा और निकली मिट्टी को सड़क निर्माण में उपयोग किया जाएगा.
समारोह में मौजूद पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी, केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी और संजय सेठ ने गडकरी के कार्यों की सराहना की और उन्हें झारखंड के विकास का प्रेरक बताया.