menu-icon
India Daily

IPL 2026 ऑक्शन से पहले सरफराज खान ने बल्ले से मचाई तबाही, 15 गेंदों पर ही ठोक डाली फिफ्टी

टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज सरफराज खान ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बल्ले से तबाही मचा दी है. उन्होंने ऑक्शन से ठीक पहले 15 गेंदों पर फिफ्टी ठोकी है.

Sarfaraz Khan
Courtesy: @sarfarazkhan977 (X)

नई दिल्ली: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज सरफराज खान इन दिनों घरेलू क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं. खान ने आईपीएल 2026 ऑक्शन से ठीक पहले बल्ले से तूफान मचा दिया और उन्होंने 15 गेंदों पर ही फिफ्टी ठोक डाली है.

बता दें कि इससे पहले सरफराज ने 18 गेंदों पर अर्धशतक लगाया था और अब राजस्थान के खिलाफ खेलते हुए 15 गेंदों पर फिफ्टी लगा दी है. उनकी ये पारी ऑक्शन से कुछ घंटे पहले आई है, जिससे उनकी तरफ फ्रेंचाइजियों का ध्यान गया होगा.

सरफराज खान की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी

राजस्थान के खिलाफ पुणे में खेलते हुए सरफराज ने अटैकिंग बल्लेबाजी की और विपक्षी टीम के होश उड़ा दिए. सरफराज ने 20 गेंदों पर ही अपनी हॉफ सेंचुरी पूरी की. उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 22 गेंदों पर 73 रनों की पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 6 चौके और 7 छक्के निकले और उनका स्ट्राइक रेट 331.82 का रहा.

आईपीएल ऑक्शन से पहले बैटिंग

सरफराज ने इस मुकाबले में बैटिंग कर टीमों का ध्यान अपनी तरफ खींचा है. उन्होंने ये पारी आईपीएल 2026 के मिली ऑक्शन से ठीक पहले खेली है और ऐसे में टीमें उनके लिए नीलामी में बोली लगा सकती हैं. इससे पहले भी सरफराज ने 18 गेंदों पर फिफ्टी लगाई थी.

मुंबई और राजस्थान मुकाबले का हाल

मुंबई और राजस्थान के बीच ये मुकाबला पुणे में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में राजस्थान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 216 रन बना डाले. 

राजस्थान के लिए मुकुल चौधरी ने सबसे अधिक 28 गेंदों पर 54 रनों की नाबाद पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 4 चौके और 3 छक्के निकले. उनके अलावा दीपक हुड्डा ने भी 31 गेंदों पर 51 रनों की पारी खेली.

 

मुंबई ने जीता मुकाबला

राजस्थान के द्वारा दिए गए 217 रनों के लक्ष्य को मुंबई ने 18.1 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. इसी के साथ मुंबई ने मुकाबले को 3 विकेट से अपने नाम किया.

सरफराज के अलावा मुंबई के लिए सलामी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने शानदार पारी खेली और 41 गेंदों पर 72 रनों की पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 7 चौके और 3 छ्क्के निकले.  

Topics