नई दिल्ली: अमेरिका में ग्रीन कार्ड इंटरव्यू के दौरान लोगों को गिरफ्तार किए जाने की घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यूएस फेडरल एजेंसियां, खासकर ICE, अब ऐसे लोगों को हिरासत में ले रही हैं जो अपने ग्रीन कार्ड इंटरव्यू के लिए USCIS दफ्तरों में पहुंच रहे हैं. यह मामले खास तौर पर सैन डिएगो स्थित USCIS ऑफिस से सामने आए हैं.
वकीलों का कहना है कि ऐसे लोग भी पकड़े जा रहे हैं जिनका कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है और वे अमेरिकी नागरिकों के पति या पत्नी हैं. इमिग्रेशन वकील समन नसेरी ने बताया कि हाल के दिनों में ICE और USCIS मिलकर उन लोगों को गिरफ्तार कर रहे हैं जिनकी वीजा अवधि खत्म हो चुकी है. नसेरी के मुताबिक, उनके पांच क्लाइंट को पिछले सप्ताह ग्रीन कार्ड इंटरव्यू के दौरान हिरासत में ले लिया गया.
US tightens green card norms, country specific negative factors to be considered
— ANI Digital (@ani_digital) November 28, 2025
Read @ANI Story | https://t.co/in5r8YRuae#US #GreenCard #DCShooting pic.twitter.com/CJizLxKprc
उन्होंने कहा कि इन सभी लोगों का कोई अपराध रिकॉर्ड नहीं है और वे वैध रूप से अमेरिका आए थे लेकिन वीजा खत्म होने के बाद भी रुके रहे. वकील नसेरी के अनुसार, यह सभी मामले उन लोगों के हैं जिनकी शादी अमेरिकी नागरिकों से हुई है और वे सामान्य प्रक्रिया के तहत स्थायी निवास के लिए आवेदन कर रहे थे. उन्होंने कहा कि इंटरव्यू के दौरान ICE द्वारा की जा रही यह कार्रवाई बेहद चिंताजनक है क्योंकि इससे परिवार टूटने का खतरा बढ़ रहा है.
एक अन्य वकील हबीब हसबिनी ने भी इसी तरह के कई मामलों की पुष्टि की है. हसबिनी ने बताया कि यह घटनाएं फिलहाल सैन डिएगो के USCIS ऑफिस तक सीमित लग रही हैं. हसबिनी ने सलाह दी है कि जिन लोगों का इंटरव्यू तय है, उन्हें इंटरव्यू में जरूर जाना चाहिए लेकिन सावधानी के साथ. उन्होंने कहा कि इंटरव्यू में नहीं जाने पर केस 'अबैंडन' मान लिया जाता है और रिजेक्ट हो सकता है.
उन्होंने यह भी कहा कि जिनकी इमिग्रेशन स्थिति स्पष्ट नहीं है, उन्हें वैसे भी ICE द्वारा कहीं भी गिरफ्तार किया जा सकता है. एक अन्य मामले में, इमिग्रेशन अटॉर्नी टेसा कैबरेरा ने बताया कि उनका क्लाइंट, जो 2002 से अमेरिका में रह रहा एक मैक्सिकन नागरिक है, इंटरव्यू के दौरान ही हथकड़ी लगाकर हिरासत में ले लिया गया. रिपोर्ट के मुताबिक, उसकी अमेरिकी नागरिक बेटी ने उसके लिए ग्रीन कार्ड आवेदन किया था.
कैबरेरा ने बताया कि USCIS अधिकारी कमरे से बाहर गए और फिर दो ICE अधिकारी अंदर आए, जिन्होंने उसे तुरंत हथकड़ी लगा दी. ICE ने इन गिरफ्तारियों का बचाव करते हुए कहा है कि वे कानून के अनुसार कार्य कर रहे हैं. एजेंसी के बयान में कहा गया है कि जो भी व्यक्ति बिना वैध स्थिति के अमेरिका में मौजूद है, वह USCIS दफ्तरों सहित किसी भी फेडरल जगह पर गिरफ्तार किया जा सकता है. एजेंसी ने यह भी कहा कि उनकी कार्रवाई राष्ट्रीय सुरक्षा और सार्वजनिक सुरक्षा को ध्यान में रखकर की जाती है.