menu-icon
India Daily

'पिता ने 10 साल तक किया यौन शोषण, करते थे काला जादू', न्यू जर्सी पुलिस चीफ की बेटी ने सुनाई रोंगटे खड़े करने वाली आपबीती

कॉर्टनी तमाग्नी ने बताया कि किस तरह वह अपने पिता, लियोनिया पुलिस प्रमुख स्कॉट तामागनी, उनके पड़ोसी केविन स्लेविन और कुछ अन्य लोगों द्वारा यौन शोषण से बच गई.

auth-image
Edited By: Mayank Tiwari
International Case
Courtesy: Social Media

अमेरिका के न्यू जर्सी से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, यहां के लियोनिया पुलिस चीफ की बेटी, कॉर्टनी तमाग्नी ने अपने पिता, पड़ोसी और अन्य लोगों पर दस साल तक “सैटेनिक रीति” से यौन शोषण और यातना का गंभीर आरोप लगाया है. इस मामले ने पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया है और सामाजिक मंचों पर व्यापक चर्चा का विषय बन गया है.  

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कॉर्टनी ने एक मुकदमे में दावा किया कि उनके पिता, लियोनिया पुलिस प्रमुख स्कॉट तमाग्नी, पड़ोसी केविन स्लेविन और कुछ अन्य लोगों ने उनका यौन शोषण किया. अप्रैल में ‘वी आर ऑल इन्सेन’ पॉडकास्ट पर बोलते हुए कॉर्टनी ने कहा कि उनके पिता का “वंश” उत्तरी जर्सी के कई पड़ोसियों के साथ एक सैटेनिक समूह का हिस्सा था. उन्होंने आरोप लगाया कि इस समूह ने उन्हें और उनके भाई-बहनों को बलात्कार, बच्चों की तस्करी और स्थानीय जंगलों में जिंदा जलाने जैसे कृत्यों का शिकार बनाया.  

सैटेनिक रीति और भयावह दावे

कॉर्टनी ने पॉडकास्ट में दावा किया कि स्थानीय सैटेनिक समूह “सुरंगों” का इस्तेमाल करता था, जहां रात भर “जलाने” की रस्में, “ड्रम सर्कल” और “बच्चों का खून लेने” जैसे कृत्य किए जाते थे. उन्होंने कहा, “पशुओं को जलाना, पशुओं की खाल और मानव जलाना” जैसी हिंसक गतिविधियां पीड़ितों को डराने और चुप कराने के लिए की जाती थीं. कॉर्टनी ने बताया कि उन्हें “सैटेनिक रीति से यौन शोषण” का शिकार बनाया गया, जो एक ऐसी दुनिया को उजागर करता है जो अक्सर छिपी और अंधेरी रहती है.  

शोषण का काल और परिस्थितियां

मुकदमे के अनुसार, कॉर्टनी का शोषण 2009 से 2020 तक हुआ, जब वे मात्र 4 से 15 साल की थीं. उन्होंने आरोप लगाया कि उनके पिता और स्लेविन ने घर में और पास के जंगलों में “सैटेनिक रस्मों” के दौरान उनका शोषण किया. उनके पिता ने कथित तौर पर उनकी मां को मारने की धमकी दी थी, अगर उन्होंने इस बारे में कुछ कहा. कॉर्टनी और उनकी बहनों को नशा देकर बेहोश किया जाता था, और उनकी मां के ईयरप्लग पहने होने के दौरान शोषण होता था.  

मामले का फिर से उभरना और कानूनी कार्रवाई

2022 में जननांग दर्द के इलाज के दौरान कॉर्टनी की यादें लौटीं, जिसके बाद उनकी थेरेपिस्ट ने आधिकारिक शिकायत दर्ज की. तब से कॉर्टनी और उनकी मां जीन तमाग्नी ने पॉडकास्ट, सोशल मीडिया और Change.org याचिका के जरिए पुलिस प्रमुख को हटाने की मांग की है.  

आरोपों का खंडन

स्कॉट तमाग्नी और केविन स्लेविन ने इन आरोपों का खंडन किया है, दावा करते हुए कि इनकी संघीय स्तर तक जांच हो चुकी है. स्लेविन ने कॉर्टनी के खिलाफ मानहानि का मुकदमा भी दायर किया है, जैसा कि न्यूयॉर्क पोस्ट ने बताया.