menu-icon
India Daily

गाजा में इजरायली सैनिक की हत्या के मामले में नया मोड़, हमास ने वीडियो जारी कर IDF के दावे को किया खारिज

हमास ने दावा किया कि उसके आतंकवादियों ने सैनिक को जिंदा पकड़ने की कोशिश की, लेकिन “जमीनी परिस्थितियों ने इसकी इजाजत नहीं दी, इसलिए उन्होंने उसकी हत्या कर दी और उसका हथियार छीन लिया.

auth-image
Edited By: Mayank Tiwari
Hamas airs video of killing
Courtesy: Social Media

हमास की ओर से बुधवार (9 जुलाई) को जारी एक वीडियो ने दक्षिणी गाजा के खान यूनिस में एक इजरायली सैनिक की हत्या और अपहरण की कोशिश की घटना को दर्शाया है, जो इजरायल रक्षा बल (IDF) के आधिकारिक बयान से मेल नहीं खाता. यह वीडियो क्षेत्र में तनाव और सैन्य गतिविधियों पर नए सवाल उठाता है. 

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, IDF ने इस सप्ताह की शुरुआत में कहा था कि कई हमास आतंकवादी एक सुरंग से निकले और इजरायली सैनिकों पर हमला किया. हमले के दौरान, आतंकवादियों ने मास्टर सर्जेंट (रिजर्व) अब्राहम अजुले पर अपहरण का प्रयास किया, जो एक उत्खनन मशीन (एक्सकेवेटर) चला रहे थे.

IDF का बयान और हमास का दावा

IDF के अनुसार, अजुले ने “उनके साथ संघर्ष किया और आतंकवादियों ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी.” इसके बाद, क्षेत्र की सुरक्षा में तैनात अन्य इजरायली बलों ने आतंकवादियों पर गोलीबारी की, जिससे उनके शव को ले जाने की कोशिश नाकाम हो गई.  

हमास के वीडियो में क्या दिखा?

हमास द्वारा जारी वीडियो में एक आतंकी दस्ता एक क्षतिग्रस्त इमारत में छिपकर इजरायली बलों की निगरानी करता दिखाई देता है, जो विध्वंस कार्य कर रहे थे. इसके बाद, दस्ता चुपके से सैनिकों के पास पहुंचता है और एक आतंकी अजुले के एक्सकेवेटर पर RPG (रॉकेट प्रोपेल्ड ग्रेनेड) दागता है.

वीडियो में अजुले को गैर-बख्तरबंद मशीन से कूदते हुए और आतंकवादियों की गोलीबारी का सामना करते हुए देखा जा सकता है. फिर दो आतंकी अजुले के शव के पास पहुंचते हैं, जो जमीन पर पड़ा था. वे उनके हथियार लेते हैं और दोबारा गोली चलाते हैं, जबकि पृष्ठभूमि में गोलीबारी की आवाज सुनाई देती है, जो संभवतः इजरायली बलों की जवाबी कार्रवाई थी.  हमास ने दावा किया कि उसके आतंकवादियों ने सैनिक को जिंदा पकड़ने की कोशिश की, लेकिन “जमीनी परिस्थितियों ने इसकी इजाजत नहीं दी, इसलिए उन्होंने उसकी हत्या कर दी और उसका हथियार छीन लिया.

विवाद और जांच

हमास का वीडियो संपादित है, और यह स्पष्ट नहीं है कि इजरायली गोलीबारी से कोई आतंकी घायल हुआ या नहीं. IDF ने कहा कि वह इस घटना की गहन जांच कर रहा है, जिसमें विध्वंस कार्य की सुरक्षा में तैनात सैनिकों की तैनाती भी शामिल है.