31 वर्षीय कंज़र्वेटिव नेता चार्ली किर्क की हत्या के बाद उनके सम्मान में एरिज़ोना के स्टेट फार्म स्टेडियम में मेमोरियल सर्विस आयोजित की गई, जिसमें करीब 65,000 लोग शामिल हुए.
इस कार्यक्रम में अंतिम वक्ता के रूप में डोनाल्ड ट्रंप पहुंचे और उन्होंने किर्क के जीवन को अमेरिकी स्वतंत्रता की लड़ाई का प्रतीक बताते हुए श्रद्धांजलि दी. इसी दौरान उनका एक वीडियो वायरल हो गया, जिसमें वे गाना बजते समय झूमते नजर आए.
ट्रंप ने अपने भाषण में कहा कि चार्ली किर्क अब 'अमेरिकी स्वतंत्रता के शहीद' हैं और इतिहास उन्हें हमेशा याद रखेगा. जब बैकग्राउंड में 'अमेरिका द ब्यूटीफुल' गाया जा रहा था, ट्रंप हल्के-फुल्के अंदाज में झूमते दिखाई दिए. उनके साथ खड़ी एरिका किर्क भी आंसुओं के बीच मुस्कुराती नजर आईं. यह पल कैमरे में कैद हुआ और तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
Trump does a funny little dance alongside Charlie Kirk's bereaved widow pic.twitter.com/AQPfEV3ZLV
— Michael Tracey (@mtracey) September 21, 2025
ट्रंप के इस कदम को लेकर इंटरनेट पर बहस छिड़ गई. कुछ लोगों ने इसे एरिका के लिए सांत्वना का पल बताया, वहीं कई ने इसे 'अनुचित' और 'संवेदनहीन' करार दिया. माइकल ट्रेसी नामक एक यूज़र ने लिखा, 'ट्रंप ने चार्ली किर्क की विधवा के साथ खड़े होकर मजेदार डांस किया.' वहीं मॉर्गन जे. फ्रीमैन ने इसे 'बेमेल' और 'अनुचित' बताया.
चार्ली किर्क की 10 सितंबर को यूटा की एक यूनिवर्सिटी में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. आरोपित 22 वर्षीय टायलर रॉबिन्सन पर मुकदमा चल रहा है और दोषी साबित होने पर उसे मौत की सजा मिल सकती है. हालांकि हत्या का स्पष्ट कारण सामने नहीं आया, लेकिन अभियोजकों के मुताबिक, रॉबिन्सन ने अपने पार्टनर को मैसेज भेजकर कहा था कि वह किर्क की नफरत से 'तंग आ चुका' है. इस हत्या ने अमेरिका में हिंसा, अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और शालीनता पर नई बहस छेड़ दी है.
चार्ली किर्क ने 'टर्निंग पॉइंट' संगठन की स्थापना की थी, जो युवा क्रिश्चियन कंज़र्वेटिव्स को जोड़ने के लिए काम करता था और अब यह एक मल्टीमिलियन डॉलर की संस्था बन चुकी है. उनके प्रभाव का अंदाजा मेमोरियल सर्विस में उमड़ी भारी भीड़ से लगाया जा सकता है. इस मौके पर रिपब्लिकन पार्टी के कई बड़े नेता मौजूद थे. टेक अरबपति एलन मस्क भी कार्यक्रम में ट्रंप के साथ बैठे नजर आए.