menu-icon
India Daily

Donald Trump Autopen Controversy: ऑटोपेन से माफियां! बाइडेन के हस्ताक्षरों पर ट्रंप का हमला, उठाया सबसे बड़े सियासी घोटाले का सवाल

Donald Trump Autopen Controversy: डोनाल्ड ट्रम्प ने बिडेन के autopen उपयोग पर विवाद खड़ा किया, जिसे उन्होंने 'राजनीतिक घोटाला' कहा. ट्रम्प ने विशेष रूप से हंटर और अन्य के लिए माफी की वैधता पर सवाल उठाया, जिन पर autopen से हस्ताक्षर किए जाने का आरोप है.

auth-image
Edited By: Anvi Shukla
Donald Trump Autopen Controversy
Courtesy: social media

Donald Trump Autopen Controversy: ऑटोपेन एक मैकेनिकल डिवाइस है जिसका इस्तेमाल असली हस्ताक्षर को कॉपी करने के लिए किया जाता है. इसमें एक पेन को मशीन में लगाया जाता है, जो पहले से सेव सिग्नेचर पैटर्न के अनुसार बटन या फुट पेडल के जरिए हस्ताक्षर कर देता है. यह तकनीक लंबे समय से राष्ट्रपति कार्यालय में दस्तावेजों पर हस्ताक्षर के लिए प्रयोग होती रही है, खासकर जब राष्ट्रपति शारीरिक रूप से मौजूद नहीं होते.

पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडेन पर आरोप लगाया है कि उन्होंने कई अहम माफी आदेशों पर खुद हस्ताक्षर करने के बजाय ऑटोपेन का इस्तेमाल किया. ट्रंप का कहना है कि अगर बाइडेन ने ऑटोपेन से हस्ताक्षर किए हैं, तो वे माफियां 'अवैध' और 'शून्य' हैं. ट्रंप ने इसे 'अमेरिकी इतिहास का सबसे बड़ा राजनीतिक घोटाला' करार दिया.

किन माफियों पर उठे सवाल?

बाइडेन ने अपने बेटे हंटर बाइडेन, बहन वैलेरी, भाई जेम्स और कई अन्य को माफ किया था. हंटर बाइडेन पर टैक्स चोरी और हथियार रखने के तीन गंभीर आरोप थे, जिन पर वे दोषी ठहराए गए थे. हालांकि, हंटर की माफी पर बाइडेन ने खुद हस्ताक्षर किए, लेकिन बाकी सभी माफियों पर कथित रूप से ऑटोपेन का इस्तेमाल हुआ.

सेना, स्वास्थ्य अधिकारी और सांसद भी शामिल

19 जनवरी 2025 को बाइडेन ने जनरल मार्क मिले, डॉ. एंथनी फाउची और 6 जनवरी हमले की जांच समिति के सदस्यों को भी माफ किया. इन माफियों में पुलिस अधिकारी और समिति के स्टाफ सदस्य भी शामिल थे.

ट्रंप ने दिए जांच के आदेश

ट्रंप ने अपने एक ज्ञापन में अटॉर्नी जनरल पाम बॉन्डी और राष्ट्रपति के वकील को आदेश दिया कि इस मामले में गहराई से जांच की जाए. उन्होंने इसे 'राष्ट्रपति हस्ताक्षर की ताकत के दुरुपयोग” और “मानसिक स्वास्थ्य छिपाने की साजिश' बताया.