menu-icon
India Daily

Australia Hospital Video Case: चौंकाने वाला खुलासा! ऑस्ट्रेलिया के डॉक्टर पर लगा गंभीर आरोप, तीन अस्पतालों में 460 महिलाओं की बनाई गुप्त वीडियो रिकॉर्डिंग

मेलबर्न में प्रशिक्षु सर्जन रयान चो को तीन अस्पतालों के शौचालयों में गुप्त रूप से 4,500 वीडियो रिकॉर्ड करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. उस पर लगभग 500 आरोप लगाए जा सकते हैं. अदालत ने उसे जमानत पर रिहा कर दिया है, बशर्ते वह अपने माता-पिता के साथ रहे और पासपोर्ट जमा करे. आरोपी ने 460 से अधिक महिलाओं की अंतरंग तस्वीरें रिकॉर्ड कीं.

auth-image
Edited By: Km Jaya
Surgeon
Courtesy: Social Media

Australia Hospital Video Case: मेलबर्न में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक प्रशिक्षु सर्जन पर तीन अस्पतालों के शौचालयों में गुप्त रूप से हजारों वीडियो रिकॉर्ड करने का आरोप लगा है. आरोपी डॉक्टर रयान चो (28) को विक्टोरिया राज्य के सर्वोच्च न्यायालय ने जमानत पर रिहा कर दिया है. अदालत ने शर्त रखी है कि वह अपने माता-पिता के साथ रहेगा, जो इस मामले में अपने बेटे की मदद के लिए सिंगापुर से मेलबर्न आए हैं. जमानत की राशि 50,000 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर (लगभग 32,000 अमेरिकी डॉलर) तय की गई है.

पुलिस का आरोप है कि चो ने 2021 से लेकर अब तक मेलबर्न के तीन अस्पतालों ऑस्टिन अस्पताल, पीटर मैक्कलम कैंसर सेंटर और रॉयल मेलबर्न अस्पताल के स्टाफ टॉयलेट में फोन छिपाकर गुप्त रिकॉर्डिंग की. जांच में सामने आया कि उसने लगभग 4,500 अंतरंग वीडियो बनाए और 460 से अधिक महिलाओं को निशाना बनाया. उस पर करीब 500 आपराधिक आरोप लगाए जाने की संभावना है.

बैग में छिपाया गया फोन बरामद

चो को जुलाई में उस समय गिरफ्तार किया गया जब पुलिस ने ऑस्टिन अस्पताल के शौचालय में एक जालीदार बैग में छिपाया गया फोन बरामद किया. उसके खिलाफ शुरू में केवल छह आरोप थे, लेकिन हाल ही में 127 नए आरोप जोड़े गए हैं, जिनमें बिना अनुमति के अंतरंग तस्वीरें रिकॉर्ड करने जैसे अपराध शामिल हैं.

नतीजे पर नहीं  पड़ेगा कोई असर 

अभियोजन पक्ष ने अदालत में तर्क दिया कि चो के पास ऑस्ट्रेलिया से जुड़े स्थायी संबंध नहीं हैं क्योंकि उसकी नौकरी निलंबित हो चुकी है. उन्होंने यह भी कहा कि इतने गंभीर आरोपों के बाद चो भागने की कोशिश कर सकता है. हालांकि बचाव पक्ष के वकील जूलियन मैकमोहन ने इन आशंकाओं को खारिज किया और कहा कि इतने अधिक गवाह होने की संभावना है कि किसी भी हस्तक्षेप का मामले के नतीजे पर कोई असर नहीं होगा.

नहीं मिला कोई अपराधिक नेटवर्क

न्यायमूर्ति जेम्स इलियट ने माना कि चो ने अपना सिंगापुर पासपोर्ट जमा कर दिया है और उसका कोई आपराधिक नेटवर्क नहीं है जो उसे देश से बाहर भागने में मदद कर सके. अदालत ने यह भी स्पष्ट किया कि अब तक ऐसा कोई सबूत नहीं है कि आरोपी ने बनाए गए वीडियो को प्रसारित किया हो.

पढ़ाई के लिए आया ऑस्ट्रेलिया 

चो 2017 में पढ़ाई के लिए ऑस्ट्रेलिया आया था और उसने मेलबर्न के मोनाश विश्वविद्यालय से मेडिकल की पढ़ाई की थी. अप्रैल 2024 में उसे स्थायी निवास की अनुमति मिली थी. हालांकि, अगर वह दोषी साबित होता है और उसे एक साल या उससे ज्यादा की सजा होती है, तो उसे निर्वासन का सामना करना पड़ सकता है.