हांगकांग: ताई पो जिले में एक बड़े हाउसिंग कॉम्प्लेक्स में लगी भीषण आग से 13 लोगों की मौत हो गई. आग कई इमारतों में फैल गई और करीब 700 लोगों को सुरक्षित निकालकर अस्थायी शेल्टरों में पहुंचाया गया.
At least four people have died and several others were injured after a major fire broke out at Wang Fuk Court in Tai Po, Hong Kong, today.
— Volcaholic 🌋 (@volcaholic1) November 26, 2025
The blaze spread quickly along bamboo scaffolding surrounding the residential blocks.pic.twitter.com/82pVeN0FoK
हांगकांग के न्यू टेरिटरीज स्थित ताई पो क्षेत्र में बुधवार को एक भयावह आग ने कई ऊंची आवासीय इमारतों को अपनी लपटों में घेर लिया. दोपहर में शुरू हुई यह आग शाम तक इतनी बढ़ गई कि इसे स्तर-5 अलर्ट घोषित करना पड़ा, जो सबसे गंभीर श्रेणी मानी जाती है. हादसे में 13 लोगों ने अपनी जान गंवा दी, जबकि सैकड़ों लोग सुरक्षित निकाल लिए गए. अधिकारियों ने बताया कि मृतकों में कई बुजुर्ग भी शामिल हो सकते हैं.
आग दोपहर के समय हाउसिंग कॉम्प्लेक्स की एक इमारत में लगी. कुछ ही समय में पांच से अधिक टावर आग की चपेट में आ गए और कई मंजिलों से धुआं और लपटें उठने लगीं. शाम होते-होते आग की तीव्रता बढ़ने लगी और धुआं पूरी इमारत में फैल गया. दमकल विभाग ने स्थिति को गंभीर देखते हुए स्तर-5 अलार्म जारी किया. आग बुझाने का प्रयास जारी है और बचाव दल ने आसपास की इमारतों को तुरंत खाली कराना शुरू कर दिया है.
VIDEO: 🇭🇰 Fire engulfs Hong Kong residential blocks, killing at least four
— AFP News Agency (@AFP) November 26, 2025
At least four people have been killed after a fire engulfed several high-rise blocks in a Hong Kong residential estate, the government said, with media reporting some residents were still trapped inside.… pic.twitter.com/3cEvWWv9Rj
ताई पो जिला परिषद के सदस्य लो हिउ-फंग ने बताया कि फंसे हुए लोगों में अधिकतर बुजुर्ग थे. कई बुजुर्ग तेज धुएं और सीमित गतिशीलता के कारण बाहर नहीं निकल पाए. नौ लोग मौके पर मृत मिले, जबकि चार की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई.
दमकलकर्मियों और आपातकालीन टीमों ने मिलकर लगभग 700 लोगों को सुरक्षित निकाला. उन्हें पास के सामुदायिक केंद्रों और अस्थायी राहत शिविरों में भेजा गया. घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर लगातार उपचार में लगे रहे. अधिकारियों ने कहा कि मृतकों की पहचान प्रक्रिया जारी है.
हांगकांग में इमारतों के निर्माण और मरम्मत में बांस के मचान का उपयोग आम है. लेकिन इस हादसे ने इसकी सुरक्षा पर फिर से चिंता बढ़ा दी है. सरकार पहले ही सार्वजनिक परियोजनाओं में इसे हटाने की योजना की घोषणा कर चुकी है. आग के बाद इस दिशा में कदम और तेज होने की उम्मीद है.