Afghanistan Pakistan Tension: दुनिया में चारों ओर लड़ाई और युद्ध का माहौल है. ऐसा लगने लगा है कि किसी भी वक्त तीसरे विश्व युद्ध का आगाज हो जाएगा. एक तरफ इजरायल और हमास के बीच शांति स्थापित करने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं. तो वहीं दूसरी ओर अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच जंग का माहौल बनता नजर आ रहा है. रूस और युक्रेन के बीच पिछले दो साल से भी ज्यादा समय से लगातार जंग जारी है.
अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच सीमा विवाद काफी ज्यादा बढ़ चुका है. हालांकि मंगलवार को ऐसा लगा कि शायद अब शांति स्थापित हो चुकी है, लेकिन इसके कुछ घंटे बाद ही रात में फिर से दोनों ने एक दूसरे पर हमले शुरू कर दिया.
मिल रही जानकारी के मुताबिक कुर्रम जिले के खैबर पख्तूनख्वा में तालिबान और पाकिस्तानी सैनिकों के बीच जोरदार लड़ाई शुरू हुई. पाकिस्तान की ओर से इस टकराव के पीछे की वजह वही पुरानी वजह बताई गई. पाकिस्तान का कहना है कि कुर्रम में बिना उकसावे के गोलीबारी किया गया. जिसका पाकिस्तानी सेना ने पूरी ताकत और तीव्रता से जवाब दिया. इस लड़ाई में दोनों देशों को भारी नुकसान होने की खबर सामने आई है. हालांकि दोनों ओर से यह दावा किया जा रहा है कि उन्होंने एक दूसरे के पोस्ट पर कब्जा कर लिया है, लेकिन इसकी आधिकारिक जानकारी अभी साझा नहीं की गई है. अफगानिस्तान और पाकिस्तान की लड़ाई को कुछ दिनों पहले सऊदी अरब और कतर की मदद से शांत कराया गया था, लेकिन इसके बाद भी दोनों ने एक बार फिर से जंग शुरू कर दिया.
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ का वीजा तीन बार अफगानिस्तान अधिकारियों द्वारा खारिज कर दिया गया था. इस दौरान उन्होंने कहा था कि बॉर्डर पर हालत तनावपूर्ण हैं, किसी भी वक्त लड़ाई हो सकती है. इसके बाद मंगलवार की रात लड़ाई शुरू हो गई. पाकिस्तानी सूत्रों का कहना है कि पाक सेना ने अफगान की सेना को भारी शिकस्त देते हुए कई चौकियों पर कब्जा कर लिया. इतना ही नहीं यह भी कहा गया कि चौकियों को आग के हवाले किया गया, जिसमें एक तालिबानी टैंक बर्बाद हो गया. उनका मानना है कि पाक सेना के हमले के डर से अफगानिस्तान के सेना चौकियां छोड़कर भाग निकलें. वहीं अफगानिस्तान ने इन दावों को मानने से पूरा तरह मना कर दिया है.
अफगानिस्तान का दावा किया कि तालिबान के ड्रोन से पाकिस्तानी सैन्य अड्डे तबाह हो गया है. इसका एक वीडियो भी शेयर किया जा रहा है, जिसमें तालिबान को पाकिस्तानी पोस्ट पर ड्रोन गिराते हुए नजर आ रहे हैं. अफगानिस्तान डिफेंस का कहना है कि वे दाएश ग्रुप के सभी अड्डों को निशाना बनाएंगे. साथ ही उन्होंने यह भी दावा किया कि मंगलवार की लड़ाई में पाकिस्तान के 7 सैनिकों को मार गिराया है. अफगानिस्तान ने पाकिस्तान से ISIS-खुरासान (दाएश) के प्रमुख नेताओं को सौंपने की मांग की है. उनका कहना है कि ये पाकिस्तान में ही रह रहे हैं और अफगानिस्तान पर हमले की योजना बना रहे हैं. उनका कहना है कि जब तक उन्हें अफगानिस्तान को नहीं सौंपा जाएगा, हमले जारी रहेंगे. ISIS खुरासान में ल्तान अजीज और सलाहुद्दीन रजब समेत कई नेता शामिल हैं.
इन सब के बीच अफगानिस्तान में दो गुट पाकिस्तान के खिलाफ एक हो गए हैं. टीटीपी के दो गुट, जिसका नेतृत्व मुफ्ती अब्दुर रहमान और शेर खान द्वारा की जा रही है, ये दोंनों अब एक साथ पाकिस्तान के खिलाफ जंग शुरू कर दी है. अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच डूरंड लाइन को लेकर काफी पहले से विवाद है. इस सीमा को ब्रिटिश सरकार द्वारा भारत और अफगानिस्तान विभाजन के बीच खींची गई थी. उस समय पाकिस्तान और भारत एक थे. लेकिन अब इस रेखा को पाकिस्तान अवैध मानता है.