menu-icon
India Daily

FBI ने एशले टेलिस को यूएस में किया गिरफ्तार, अमेरिकी की सीक्रेट फाइल्स चीन को लीक करने का आरोप

Ashley Tellis Arrested: कॉन्फिडेंशियल और सीक्रेट सरकारी दस्तावेज रखने के आरोप में अमेरिकी विशेषज्ञ और भारत-अमेरिका संबंधों के सलाहकार एशले टेलिस  को गिरफ्तार कर लिया गया है.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Ashley Tellis Arrested
Courtesy: X (Twitter)

Ashley Tellis Arrested: दक्षिण एशिया के जाने-माने अमेरिकी विशेषज्ञ और भारत-अमेरिका संबंधों पर लंबे समय से सलाहकार रहे एशले टेलिस को गिरफ्तार कर लिया गया है. इन पर आरोप है कि इन्होंने अवैध रूप से सीक्रेट गर्वनमेंट डॉक्यूमेंट्स रखे हैं और साथ ही चीनी सरकारी अधिकारियों से भी मिले हैं. चलिए जानते हैं कौन हैं एशले टेलिस.

बता दें कि एशले टेलिस भारतीय मूल के हैं. उन्होंने रिपब्लिकन और डेमोक्रेटिक, दोनों ही पार्टियों के कई अमेरिकी राष्ट्रपतियों के साथ काम किया है. उन्हें पिछले हफ्ते गिरफ्तार किया गया था. सोमवार को आधिकारिक तौर पर उन पर आरोप तय किए गए हैं. अमेरिकी न्याय विभाग ने कहा कि उनका घर वर्जीनिया के वियना में मौजूद है और उनके घर से 1,000 से ज्यादा पन्ने के बेहद कॉन्फिडेंशियल और सीक्रेट दस्तावेज मिले हैं. 

कौन हैं एशले टेलिस:

टेलिस ने नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल पेंटागन जैसे टॉप अमेरिकी सरकारी विभागों में काम किया है. अमेरिकी स्टेट डिपार्टमेंट के अनपेड सलाहकार भी रहे हैं. वह वाशिंगटन डी.सी. स्थित एक लोकप्रिय थिंक टैंक, कार्नेगी एंडोमेंट फॉर इंटरनेशनल पीस में एक वरिष्ठ विशेषज्ञ हैं.

अधिकारियों के अनुसार, टेलिस ने सितंबर और अक्टूबर 2025 में अमेरिकी सरकारी बिल्डिंग्स से कॉन्फिडेंशियल जानकारी ली. वहां लगे कैमरों में यह पूरा वाक्या कैद हो गया. वीडियो के अनुसार, वो अमेरिकी सेना से संबंधित दस्तावेज प्रिंट के बाद एक ब्रीफकेस में ले जा रहे थे. जब एफबीआई ने 11 अक्टूबर को उसके घर की तलाशी ली, तो उन्हें फाइलिंग कैबिनेट, उसके बेसमेंट ऑफिस डेस्क और यहां तक कि कूड़ेदानों में भी सीक्रेट डॉक्यूमेंट मिले. 

एफबीआई ने बताया कि जब टेलिस के घर की तलाश हो रही थी, तो उन्होंने काफी सहयोग किया. लैपटॉप अनलॉक करने के साथ-साथ चाबियां भी दीं. टेलिस को टॉप सीक्रेट सिक्योरिटी की मंजूरी थी, जिससे उसे कॉन्फिडेंशियल अमेरिकी जानकारी का एक्सेस मिला. 

टेलिस ने चीनी अधिकारियों से की मुलाकात:

यह मामला और भी गंभीर हो गया क्योंकि टेलिस ने हाल के वर्षों में कई बार चीनी अधिकारियों से मुलाकात की. सितंबर 2025 में उन्होंने चीनी अधिकारियों की मुलाकात की, जिसमें वो एक रेस्टोरेंट में एक मनीला लिफाफा लेकर गया था. लेकिन जब वह वापस आए तो उनके पास वो लिफाफा नहीं था. इसके बाद अप्रैल 2023 में एक और मुलाकात की जिसमें उसने कथित तौर पर ईरान-चीन संबंधों और एआई तकनीक जैसे विषयों पर चर्चा की. इसके बाद एक मुलाकात के दौरा चीनी अधिकारियों ने उन्हें एक गिफ्ट बैग दिया.