menu-icon
India Daily

‘हथियार छोड़ दो, वरना…’ ट्रंप ने हमास को दे डाली चेतावनी, गाजा योजना का दूसरा चरण शुरू

Trump Warns Hamas: डोनाल्ड ट्रंप ने हमास को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर वो हथियार नहीं छोड़ते हैं तो अमेरिका उन्हें निरस्त्र कर देगा. 

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
trump warns hamas
Courtesy: X (Twitter)

Trump Warns Hamas: संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फिलिस्तीनी ग्रुप हमास को कड़ी चेतावनी दी है. ट्रंप ने हमास को हथियार त्यागने यानी निरस्त्रीकरण का आदेश दिया. उन्होंने कहा है, "अगर वो निरस्त्रीकरण नहीं करते हैं, तो हम उन्हें निरस्त्र कर देंगे और यह जल्द ही होगा, शायद हिंसक तरीके से किया जाएगा."

रिपोर्ट के अनुसार, ट्रंप ने यह बयान व्हाइट हाउस में अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर माइली के साथ एक बैठक के दौरान दिया. ट्रंप ने दावा करते हुए कहा कि उन्होंने अपनी टीम के जरिए हमास को सख्त संदेश भेजा था. उन्होंने कहा, "मैंने हमास से बात की और उन्हें निरस्त्रीकरण करने के लिए कहा. उन्होंने कहा, 'जी हां, हम करेंगे.'"

गाजा में मारे गए बंधकों के शव लौटाए जाएं: ट्रंप

इसके अलावा ट्रंप ने हमास से गाजा में मारे गए बंधकों के शव लौटाने को भी कहा. उन्होंने ट्रूथ पर पोस्ट करते हुए कहा, "सभी 20 बंधक वापस आ गए हैं और उम्मीद के मुताबिक अच्छा कर रहे हैं. एक बड़ा बोझ उतर गया है, लेकिन काम अभी खत्म नहीं हुआ है."

सीजफायर डील सपोर्ट के एक दिन बाद ट्रंप ने दी चेतावनी:

हाल ही में ट्रंप इजराइल और हमास के बीच युद्धविराम समझौते का सपोर्ट किया और इसके लिए मिडिल ईस्ट की यात्रा भी की. इसके एक ही दिन बाद ट्रंप ने यह चेतावनी दे डाली. इजराइल और मिस्र की यात्रा के बाद, ट्रम्प ने गाजा में शांति के लिए अपनी योजना के दूसरे चरण की शुरुआत की घोषणा की. उन्होंने लिखा, "जैसा वादा किया गया था, मृतकों को वापस नहीं किया गया है. दूसरा चरण अभी शुरू हो रहा है."

ट्रंप ने यह तो नहीं बताया है कि हमास अगर खुद निरस्त्रीकरण नहीं करता है तो वो कैसे हमास को निरस्त्र करेगा. उन्होंने यह भी नहीं बताया कि क्या अमेरिकी सेना इसमें शामिल होगी.