menu-icon
India Daily

Russia-Ukraine Conflict: 'एक हफ्ते का युद्ध चार साल से चला रहे...,' ट्रंप ने की पुतिन की आलोचना, भारत-पाक संघर्ष रोकने का भी किया दावा

Russia-Ukraine Conflict: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्लादिमीर पुतिन पर यूक्रेन युद्ध को लंबा खींचने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि यह युद्ध सिर्फ एक हफ्ते में खत्म हो सकता था. ट्रंप ने दावा किया कि उन्होंने अपने कार्यकाल में भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष को रोका था. वहीं, अमेरिका अब यूक्रेन को लंबी दूरी की टॉमहॉक मिसाइल देने पर विचार कर रहा है.

auth-image
Edited By: Km Jaya
डोनाल्ड ट्रंप
Courtesy: @turkishposttr X account

Russia-Ukraine Conflict: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की कड़ी आलोचना की है. ट्रंप ने कहा कि यह युद्ध सिर्फ एक हफ्ते में खत्म हो सकता था, लेकिन अब यह चार साल तक खिंच गया है. उन्होंने कहा कि यह संघर्ष रूस के लिए नुकसानदायक साबित हुआ है और लाखों सैनिक मारे गए हैं.

ट्रंप ने कहा, 'मैं बहुत निराश हूं क्योंकि व्लादिमीर पुतिन और मेरे बीच बहुत अच्छे संबंध थे. शायद अब भी हैं. मुझे नहीं पता कि वह इस युद्ध को क्यों जारी रखे हुए हैं. यह युद्ध उनके लिए बहुत बुरा रहा है. वह चार साल से चल रहे उस युद्ध में जा रहे हैं जिसे उन्हें एक हफ्ते में जीत लेना चाहिए था. उन्होंने लगभग डेढ़ लाख सैनिक खो दिए हैं. यह एक भयानक युद्ध है. द्वितीय विश्व युद्ध के बाद से मौतों के मामले में यह सबसे बड़ी घटना है. यह किसी भी युद्ध से बड़ी है'.

भारत-पाकिस्तान संघर्ष रोकने का दावा

ट्रंप ने कहा कि उन्होंने अपने कार्यकाल में आठ बड़े युद्धों को समाप्त किया था, जिनमें भारत और पाकिस्तान के बीच संभावित संघर्ष को भी उन्होंने रोका था. ट्रंप ने कहा, 'मैंने आठ युद्ध सुलझाए. उनमें से एक भारत और पाकिस्तान के बीच था. हमने उस पर शानदार काम किया लेकिन अब यह जरूरी है कि रूस-यूक्रेन युद्ध को खत्म किया जाए.' यह बयान ट्रंप ने अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर मीलई के साथ व्हाइट हाउस में हुई द्विपक्षीय बैठक के दौरान दिया. इस बैठक के बाद अमेरिका ने अर्जेंटीना की अर्थव्यवस्था को समर्थन देने के लिए 20 अरब डॉलर के वित्तीय पैकेज की घोषणा की.

यूक्रेन को टॉमहॉक मिसाइल देने की चेतावनी

इससे पहले ट्रंप ने रूस को चेतावनी दी थी कि अमेरिका कीव को टॉमहॉक मिसाइलें देने पर विचार कर रहा है. उन्होंने रूस से तुरंत युद्धविराम की अपील की थी. इस बीच, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने कहा कि वह इस हफ्ते अमेरिका की यात्रा करेंगे ताकि लंबी दूरी की हथियार प्रणाली हासिल करने की संभावनाओं पर चर्चा की जा सके. जेलेंस्की की मुलाकात राष्ट्रपति ट्रंप से भी होने की संभावना है. उन्होंने कहा, 'मुख्य मुद्दे हवाई सुरक्षा और हमारी लंबी दूरी की क्षमता होंगे ताकि रूस पर दबाव बनाए रखा जा सके.'