menu-icon
India Daily
share--v1

पाकिस्तान के लिए काल बना तालिबान! कई गांवों पर किया कब्जा...4 पाकिस्तानी सौनिकों को उतारा मौत के घाट

Pakistan News: तहरीक-ए-तालिबान ने अफगानिस्तान से सटे तोरखम बॉर्डर टर्मिनल पर हमला कर दिया है. इस हमले में 4 पाकिस्तानी सैनिकों की मौत ही खबर सामने आई है.

auth-image
Purushottam Kumar
पाकिस्तान के लिए काल बना तालिबान! कई गांवों पर किया कब्जा...4 पाकिस्तानी सौनिकों को उतारा मौत के घाट

नई दिल्ली: पाकिस्तान के खिलाफ अब तालिबान ने अपनी बगावत तेज कर दी है. तहरीक-ए-तालिबान ने अफगानिस्तान से सटे तोरखम बॉर्डर टर्मिनल पर हमला कर दिया है. इस हमले में 4 पाकिस्तानी सैनिकों की मौत ही खबर सामने आई है. जानकारी यह भी सामने आ रही है कि कई पाकिस्तानी सैनिकों को बंधक बना लिया गया है. पाकिस्तान की ओर से फिलहाल तोरखम बॉर्डर को सील कर दिया है.

पाकिस्तान के कई गांव पर कब्जा 
अफ़गानिस्तान मीडिया को तहरीक-ए-तालिबान के कमांडर ने बताया कि उन्होंने पाकिस्तान के कई गांव पर कब्जा कर लिया है. कमांडर ने कहा कि वहां अभी इंटरनेट की समस्या है.. जैसे ही इंटरनेट सेवाएं ठीक होंगी कब्जे की तस्वीर साझा की जाएगी.

ये भी पढ़ें: Nepal: पूर्व मंत्री की गर्दन पर खुकुरी से किया गया वार, चीनी राजदूत के खिलाफ कही थी ये बात

डूरंड लाइन पर गोलीबारी
मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि डूरंड लाइन पर पाकिस्तान और TTP के बीच गोलीबारी जारी है.  हालात को देखते हुए फिलहाल तोरखम बॉर्डर को सील कर दिया गया है लेकिन गांव पर कब्जे की बात को पाकिस्तान इनकार कर रहा है. पाकिस्तानी सेना के अधिकारियों की ओर से साझा की गई जानकारी के अनुसार पाकिस्तान के किसी भी क्षेत्र पर कोई कब्जा नहीं किया गया है.

4 पाकिस्तानी सैनिकों की मौत
पाकिस्तान की ओर से इस हमले में 4 सैनिकों की मौत की बात कबूली गई है. पाकिस्तानी सेना की ओर से मीडिया को साझा की गई जानकारी के अनुसार दो सैनिकों की मौत ओस्ताई सुरक्षा जांच चौकी पर और दो सैनिकों की मौत जंजीरीत जांच चौकी पर हुई है. वहीं, हमले में घायल अन्य जवानों का इलाज जारी है. पाकिस्तान की ओर से यह भी दावा किया गया है कि इस हमले में TTP के 12 लड़ाकों को ढेर किया गया है.

ये भी पढ़ें: चीन के नए नक्शे पर जापान ने जताया एतराज, जानिए कौन-कौन से देश जता चुके हैं आपत्ति