menu-icon
India Daily
share--v1

Nepal: पूर्व मंत्री की गर्दन पर खुकुरी से किया गया वार, चीनी राजदूत के खिलाफ कही थी ये बात

महेंद्र यादव नेपाल में चीन के राजदूत की तरफ से दिए गए बयान का विरोध कर रहे थे. जैसे ही वो अपनी बात खत्म कर रिपोर्टर्स क्लब से बाहर निकले, उन पर जनलेवा हमला कर दिया गया.

auth-image
Manish Pandey
Nepal: पूर्व मंत्री की गर्दन पर खुकुरी से किया गया वार, चीनी राजदूत के खिलाफ कही थी ये बात

Attack on Former Minister of Nepal: नेपाल (Nepal) में एक पूर्व मंत्री पर जानलेवा हमला हुआ है. पूर्व मंत्री का नाम महेंद्र यादव (Mahendra Yadav) है. यादव सत्तारूढ़ नेपाली कांग्रेस के सह महासचिव भी हैं. महेंद्र यादव पर ये हमला बुधवार को हुआ है. यादव की गर्दन पर खुकुरी (धारदार हथियार) से प्रहार किया गया था. जानलेवा हमले के बाद खून से लथपथ महेंद्र यादव को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है.

पुलिस ने हमलावर को पकड़ा

इस मामले को लेकर काठमांडू पुलिस की तरफ से बताया गया है कि करीब 45 साल के श्याम सापकोटा ने पूर्व मंत्री पर जानलेवा प्रहार किया है. हमलावर सापकोटा को पुलिस ने तुरंत ही काबू में कर लिया. गर्दन पर गहरे घाव की वजह से महेंद्र यादव को ट्रॉमा सेंटर के आईसीयू में रखा गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.

mahendra yadav
 

चीन का किया विरोध

दरअसल महेंद्र यादव रिपोर्टर्स क्लब में नेपाल में चीन के राजदूत के द्वारा दिए गए बयान का विरोध कर रहे थे. उन्होंने चीनी राजदूत के बयान को कूटनीतिक मर्यादा का उल्लंघन बताते हुए उनसे स्पष्टीकरण लेने की मांग की थी. चीन के राजदूत को अपनी हद में रहने और नेपाल को कूटनीतिक ज्ञान नहीं देने की नसीहत भी दी थी.

हमलावर ने कर रखी थी प्लानिंग

जानकारी के मुताबिक हमलावर पूरे समय पत्रकार के रूप में रिपोर्टर्स क्लब में ही मौजूद था. जैसे ही महेंद्र यादव अपनी बात कह कर बाहर निकलने लगे वैसे ही हमलावर ने खुकुरी से उनके गर्दन पर वार कर दिया. इस घटना के बाद नेपाल के सियासी गलियारे में हड़कंप मच गया है. पूर्व मंत्री पर हुए इस जानलेवा हमले को लेकर उनके समर्थक भड़के हुए हैं.

यह भी पढ़ें: आसियान-भारत शिखर सम्मेलन में PM मोदी का संबोधन, बोले- हमारे लिए एक्ट ईस्ट पॉलिसी अहम