menu-icon
India Daily

जंग लड़ रहे यूक्रेन ने किया राजनयिक दुनिया में बड़ा कमाल, पेश कर दिया AI राजदूत 

Ukraine AI Spokesperson: यूक्रेन ने राजनयिक सुविधा और संसाधनों की बचत के लिहाज से एक एआई स्पोक्सपर्सन बनाया है. कीव ऐसा करने वाला दुनिया का अकेला देश है.

Shubhank Agnihotri
Ukraine AI Spokesperosn
Courtesy: Social Media

Ukraine AI Spokesperson: एआई की दुनिया अब इंसानी कार्यभार संभालने लगी है.  चैटजीपीटी और मेटा एआई जैसे सामान्य एआई चैटबॉट्स से अलग हम एआई क्लोन, एआई समाचार एंकर को देख चुके हैं. दुनिया को अब पूरे देश का प्रतिनिधित्व करने वाली एआई का प्रसार भी देखने को मिल रहा है. इस दौरान यूक्रेन ने राजनयिक दुनिया में एक बड़ा कीर्तिमान रच दिया है. दरअसल यूक्रेन के विदेश मंत्रालय ने अपने डिजिटल प्रवक्ता के रूप में एआई-जनरेटेड अवतार पेश किया है. इस एआई बेस्ट स्पोक्सपर्सन का नाम विक्टोरिया शी बताया गया है. यूक्रेनी विदेश मंत्रालय ने इससे जुड़ी एक छोटी वीडियो क्लिप भी सोशल मीडिया पर शेयर की है. 

एआई राजदूत ने दिया परिचय 

यूक्रेनी विदेश मंत्रालय ने विक्टोरिया शी द्वारा अपना परिचय देते हुए पेश किया गया. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में वह खुद को एक डिजिटल व्यक्ति के रूप में प्रदर्शित कर रही है. वह अपने हाथों से इशारा कर रही है, बोलते समय वह अपना सिर हिला रही है, लोगों की नकल कर रही है. कहने का अर्थ है विक्टोरिया मानव संचार के आवश्यक अवयवों के साथ तालमेल मिलाते हुए लोगों से कम्युनिकेट कर रही है. हालांकि वह जो भी पढ़ रही है वह राजनयिकों द्वारा लिखी गई सामग्री है और उनसे सत्यापित है. 

क्या है इसे अपनाने की वजह? 

रिपोर्ट के अनुसार, विदेश मंत्रालय ने बताया कि शी का विजुअल पहलू एआई द्वारा जनरेट होता है लेकिन इसके बयान मानव कर्मियों द्वारा तैयार किए जाते हैं. विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबा ने कहा कि इसकी मदद से हमारे समय और संसाधनों की बचत होगी. उन्होंने इसे यूक्रेन की तकनीकी कामयाबी बताया. कुलेबा ने कहा कि इस तरह का प्रयास राजनयिक दुनिया में कभी नहीं हुआ. यह पहली बार हो रहा है. इस स्पोक्सपर्सन के अवतार का निर्माण का उद्देश्य विदेश मंत्रालय के कामकाज के संचालन में मॉडर्न तकनीक को अपनाने से जुड़ा है.  

कैसे और किसने बनाया यह अवतार? 

यूक्रेन के विदेश मंत्रालय के अनुसार, विक्टोरिया शी का विकास द गेम चेंजर्स नामक एक टीम द्वारा किया गया है.द गेम चेंजर्स ने इससे पहले यूक्रेन में चल रहे संघर्ष से संबंधित आभासी वास्तविकता सामग्री तैयार करने में भी सरकार की मदद थी.  शी को बनाने का मुख्य उद्देश्य मानव राजनयिकों के लिए समय और संसाधनों की बचत करके उनकी दक्षता बढ़ाना है.  शी का नाम एआई के लिए प्रयोग होने वाले यूक्रेनी शब्द "श्टुचनिय इंटेलेक्ट" और "विजय" से जुड़ा है जो देश की आकांक्षाओं का प्रतीक है.