menu-icon
India Daily

ट्रंप के टैरिफ पर सुप्रीम कोर्ट का आज बड़ा फैसला, 73% ट्रेडर्स मान रहे अवैध घोषित होंगे शुल्क

इस फैसले को न सिर्फ अमेरिका बल्कि दुनिया भर के निवेशक और कारोबारी ध्यान से देख रहे हैं. खास बात यह है कि बाजार से जुड़े ज्यादातर ट्रेडर्स मान रहे हैं कि सुप्रीम कोर्ट ट्रंप के पक्ष में फैसला नहीं देगा.

Sagar
Edited By: Sagar Bhardwaj
ट्रंप के टैरिफ पर सुप्रीम कोर्ट का आज बड़ा फैसला, 73% ट्रेडर्स मान रहे अवैध घोषित होंगे शुल्क
Courtesy: pinterest

अमेरिका के सुप्रीम कोर्ट में आज पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा लगाए गए व्यापक टैरिफ (आयात शुल्क) की वैधता पर फैसला आने की संभावना है. इस फैसले को न सिर्फ अमेरिका बल्कि दुनिया भर के निवेशक और कारोबारी ध्यान से देख रहे हैं. खास बात यह है कि बाजार से जुड़े ज्यादातर ट्रेडर्स मान रहे हैं कि सुप्रीम कोर्ट ट्रंप के पक्ष में फैसला नहीं देगा.

73% ट्रेडर्स को टैरिफ के खिलाफ फैसले की उम्मीद

ब्लॉकचेन आधारित प्रेडिक्शन प्लेटफॉर्म Polymarket के आंकड़ों के अनुसार, सिर्फ 27 प्रतिशत ट्रेडर्स को लगता है कि सुप्रीम कोर्ट ट्रंप के टैरिफ को सही ठहराएगा. वहीं 73 प्रतिशत ट्रेडर्स का मानना है कि अदालत इन टैरिफ को अवैध घोषित कर सकती है. इससे साफ है कि बाजार का रुख ट्रंप के फैसले के खिलाफ नजर आ रहा है.

क्या है मामला

यह मामला इस सवाल पर केंद्रित है कि क्या अमेरिका का राष्ट्रपति राष्ट्रीय सुरक्षा या आपात स्थिति का हवाला देकर अकेले ही इतने कड़े टैरिफ लगा सकता है, या फिर यह कदम कानून और संविधान की सीमा से बाहर है. सुप्रीम कोर्ट की पूरी नौ सदस्यीय बेंच इस केस की सुनवाई कर रही है.

भविष्य की सरकारों पर भी पड़ेगा असर

आज आने वाला फैसला सिर्फ ट्रंप के टैरिफ तक सीमित नहीं रहेगा. यह तय करेगा कि आने वाले समय में कोई भी राष्ट्रपति- चाहे वह रिपब्लिकन हो या डेमोक्रेट- आपात शक्तियों का इस्तेमाल कर आर्थिक नीतियां कितनी दूर तक बदल सकता है. विशेषज्ञों का मानना है कि यह फैसला कार्यपालिका और विधायिका के अधिकारों की सीमा को भी साफ करेगा.

ट्रंप ने आलोचनाओं को किया खारिज

डोनाल्ड ट्रंप ने अपने टैरिफ फैसलों की आलोचना को पूरी तरह खारिज किया है. उन्होंने इसे अमेरिकी इतिहास का सबसे तेज और मजबूत आर्थिक बदलाव बताया. ट्रंप ने दावा किया कि उनकी नीतियों से विकास बढ़ा, निवेश आया और अमेरिका को फिर से सम्मान मिला. उन्होंने विदेशी कारों पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने के फैसले का भी बचाव किया.

फैसले का आर्थिक असर

ट्रंप ने चेतावनी दी है कि अगर सुप्रीम कोर्ट ने टैरिफ को गलत ठहराया तो अमेरिका को सैकड़ों अरब डॉलर चुकाने पड़ सकते हैं. इस फैसले का असर भारत पर भी पड़ सकता है, क्योंकि 2025 में ट्रंप द्वारा भारतीय निर्यात पर टैरिफ बढ़ाने से सेंसेक्स और निफ्टी पर दबाव देखा गया था.

नजरें आज रात के फैसले पर

भारतीय निवेशक भी आज रात आने वाले फैसले पर नजर बनाए हुए हैं. माना जा रहा है कि भारतीय समय के अनुसार रात 8 बजे के बाद सुप्रीम कोर्ट अपना फैसला सुना सकता है.