menu-icon
India Daily
share--v1

बेटा मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में अरेस्ट, राष्ट्रपति पिता का दखल देने से इंकार, जानिए किस देश का है मामला!

मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में कोलंबिया के राष्ट्रपति के बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. राष्ट्रपति के बेटे पर पिछले साल हुए चुनावों के दौरान एकत्र किए गए धन में गड़बड़ी करने का आरोप लगा है.

auth-image
Shubhank Agnihotri
बेटा मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में अरेस्ट, राष्ट्रपति पिता का दखल देने से इंकार, जानिए किस देश का है मामला!

 

नई दिल्लीः मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में कोलंबिया के राष्ट्रपति के बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. राष्ट्रपति के बेटे पर पिछले साल हुए चुनावों के दौरान एकत्र किए गए धन में गड़बड़ी करने का आरोप लगा है.

 कोलंबिया के मुख्य अभियोजक ऑफिस ने बताया है कि निकोलस पेट्रो और उनकी पूर्व पत्नी डेसुरिस वाजक्वेज को बोगोटा की एक कोर्ट के आदेश पर हिरासत में ले लिया गया.


पिता ने किया दखल देने से इंकार

बेटे के अरेस्ट होने के बाद कोलंबिया के राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो ने कहा कि वह जांच में कोई दखल नहीं करेंगे.

 पेट्रो ने अपने सोशल मीडिया पर कहा कि एक पिता के रूप में बेटे को जेल जाते देख दुख होता है. 

एक गणतंत्र देश का मुखिया होने के नाते मैंने जांच एजेंसियों से कहा है कि वह कानून के अनुसार अपना कार्य करें.वे इसमें अपना कोई दखल नहीं देंगे.

उन्होंने आगे कहा कि वह अपने पुत्र के लिए अच्छे भाग्य और शक्ति की कामना करते हैं. इस घटना से सीख लेकर वह आने वाले भविष्य में अपनी गलतियों को नहीं दोहराएगा.


सरकार के  लिए बड़ा झटका है गिरफ्तारी

निकोलस पेट्रो का अरेस्ट कोलंबियाई सरकार के लिए बड़ा झटका है. सरकार विपक्षी पार्टियों के हमले से परेशान है.

 कोलंबिया इस समय अमेरिका की दोनों पार्टियों का साथ हासिल करने के लिए संघर्ष कर रहा है. 

मार्च में अपने ऊपर जांच शुरु होने पर निकोलस ने स्वागत किया था.

पूर्व पत्नी ने किया था खुलासा

डेसुरिस वाजक्वेज जोकि निकोलस की पूर्व पत्नी ने इस साल के शरु में दावा करते हुए कहा था कि ड्रग तस्करी में शामिल आरोपियों ने निकोलस के पिता को चुनाव में उनके पिता को पैसे दिए थे. 

जिसका निकोलस ने इस्तेमाल अपने ठाट बाट के लिए किया था. 


एक मैग्जीन के इंटरव्यू में उसने आरोप लगाया कि उनके पूर्व पति को एक ड्रग तस्करी करने वाले व्यक्ति ने 124000 डॉलर की धनराशि दी थी.

वह व्यक्ति ड्रग तस्करी के आरोप मे 18 साल की सजा काट चुका था.

 

यह भी पढ़ेंः  जानिए कौन है वह राजा, जिसके पास है हजारों एकड़ जमीन, पार्किंग में खड़े हैं दर्जनों विमान