Trump Zelensky Meeting: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के बीच व्हाइट हाउस में हुई बंद कमरे की बैठक बेहद तनावपूर्ण रही. इस बैठक में ट्रंप ने जेलेंस्की से रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की शर्तें मानने को कहा और चेतावनी दी कि अगर यूक्रेन ने ऐसा नहीं किया तो रूस उसे 'तबाह' कर देगा.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यह बैठक कई बार 'चिल्लाने और गालियां देने' तक पहुंच गई. ट्रंप लगातार नाराज दिखाई दिए और यूक्रेन के नक्शों को एक तरफ फेंक दिया. उन्होंने जेलेंस्की से कहा कि वह पूरा डोनबास क्षेत्र रूस को सौंप दें. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि ट्रंप की बातें पुतिन की पिछली कॉल में कही बातों से मेल खाती थीं.
बैठक की जानकारी रखने वाले एक यूरोपीय अधिकारी के अनुसार, ट्रंप ने जेलेंस्की से कहा कि पुतिन ने उनसे कहा था कि यह संघर्ष एक 'विशेष अभियान है, युद्ध भी नहीं', और कहा कि यूक्रेनी नेता को समझौता करना होगा या विनाश का सामना करना होगा. अधिकारी ने बताया कि ट्रंप ने जेलेंस्की से कहा कि वह युद्ध हार रहे हैं और चेतावनी दी, 'अगर पुतिन चाहेंगे, तो वह आपको बर्बाद कर देंगे.'
बैठक के दौरान ट्रंप ने यूक्रेन के फ्रंटलाइन वाले नक्शे को देखते हुए कहा, 'मैं इस लाल रेखा से तंग आ गया हूं. मुझे नहीं पता यह जगह कहां है.' इस दौरान उन्होंने कई बार यूक्रेन की स्थिति पर असंतोष जताया और रूस के पक्ष में बयान दिए. ट्रंप ने आगे कहा कि वे यूक्रेन को लंबी दूरी की टॉमहॉक मिसाइलें देने के पक्ष में नहीं हैं. जेलेंस्की और उनकी टीम अमेरिका से सैन्य सहायता की उम्मीद लेकर आई थी, लेकिन ट्रंप ने इसे ठुकरा दिया. इस बैठक के बाद ट्रंप ने यह भी कहा कि वे मौजूदा फ्रंटलाइन पर 'युद्धविराम की स्थिति' बनाए रखने का समर्थन करते हैं. हालांकि, यूरोपीय अधिकारियों का कहना है कि ट्रंप का रुख अस्थिर और पुतिन की मांगों के बेहद करीब दिखा.