menu-icon
India Daily

हांगकांग एयरपोर्ट पर दुर्घटनाग्रस्त हुआ कार्गो प्लेन, रनवे से फिसलकर समुद्र में जा गिरा; 2 की मौत

Hong Kong Cargo Plane Crash: आज सुबह हांगकांग इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक एयरक्राफ्ट दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इसमें दो लोगों की मौत हो गई.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Hong Kong Cargo Plane Crash
Courtesy: X (Twitter)

Hong Kong Cargo Plane Crash: सोमवार सुबह हांगकांग इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरते समय एक कार्गो प्लेन दुर्घटनाग्रस्त हो गया. रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, एयरक्राफ्ट रनवे से फिसलकर समुद्र में जा गिरा. इस दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि जिन लोगों की मौत हुई है, वो दुर्घटना के समय एयरक्राफ्ट में नहीं थे, बल्कि जमीन पर एक व्हीकल में थे. इनका व्हीकल रनवे के पास था. 

बता दें कि यह दुर्घटना स्थानीय समयानुसार सुबह लगभग 3:50 बजे हुई. एयरपोर्ट ने पुष्टि करते हुए कहा है कि कार्गो एयरक्राफ्ट एमिरेट्स की फ्लाइट नंबर के तहत उड़ान भर रहा था, जिसका मतलब है कि फ्लाइट के लिए एमिरेट्स जिम्मेदार था. हालांकि, एमिरेट्स ने अभी तक इस दुर्घटना के बारे में कोई सार्वजनिक टिप्पणी नहीं की है.

चारों चालक दल सुरक्षित:

जब कार्गो विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ, तब उसमें चालक दल के चार सदस्य सवार थे. इन सभी को सुरक्षित बचा लिया गया. एयरपोर्ट पर ग्राउंड पर काम कर रहे एक अन्य व्यक्ति को भी बचा लिया गया. हालांकि, एक अन्य ग्राउंड स्टाफ सदस्य अभी भी लापता है. इसकी तलाश की जा रही है.

बोइंग 747 कार्गो एयरक्राफ्ट हुआ दुर्घटनाग्रस्त:

दुर्घटनाग्रस्त हुआ विमान बोइंग 747 कार्गो एयरक्राफ्ट था. इस तरह के एयरक्राफ्ट का इस्तेमाल यात्रियों के बजाय सामान और पैकेज ले जाने के लिए किया जाता है. फ्लाइट कौन-सी थी इसकी जानकारी Flightradar24 ने शेयर की है. बता दें कि यह वेबसाइट फ्लाइट्स के रियल टाइम पर नजर रखती है. 

फ्लाइट के दौरान असल में क्या गड़बड़ हुई, इसका पता लगाने के लिए जल्द ही जांच शुरू की जाएगी. फिलहाल दुर्घटना का कारण क्या यह नहीं बताया गया है. यह घटना एयरपोर्ट के ऑपरेशन के दौरान एयरक्रू और ग्राउंड स्टाफ दोनों को होने वाले जोखिमों को लेकर चिंता पैदा करती है.