Hong Kong Cargo Plane Crash: सोमवार सुबह हांगकांग इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरते समय एक कार्गो प्लेन दुर्घटनाग्रस्त हो गया. रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, एयरक्राफ्ट रनवे से फिसलकर समुद्र में जा गिरा. इस दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि जिन लोगों की मौत हुई है, वो दुर्घटना के समय एयरक्राफ्ट में नहीं थे, बल्कि जमीन पर एक व्हीकल में थे. इनका व्हीकल रनवे के पास था.
बता दें कि यह दुर्घटना स्थानीय समयानुसार सुबह लगभग 3:50 बजे हुई. एयरपोर्ट ने पुष्टि करते हुए कहा है कि कार्गो एयरक्राफ्ट एमिरेट्स की फ्लाइट नंबर के तहत उड़ान भर रहा था, जिसका मतलब है कि फ्लाइट के लिए एमिरेट्स जिम्मेदार था. हालांकि, एमिरेट्स ने अभी तक इस दुर्घटना के बारे में कोई सार्वजनिक टिप्पणी नहीं की है.
According the ADS-B data AirACT flight #EK9788 went off the runway on landing in Hong Kong at 03:53 local time (19:53 UTC). pic.twitter.com/1w2hl86eGW
— Flightradar24 (@flightradar24) October 19, 2025Also Read
- US Tariff Warning: 'अगर भारत रूसी तेल व्यापार नहीं रोकता है, तो...', ट्रंप ने फिर से टैरिफ को लेकर दी ये चेतावनी
- 'अफगानिस्तान को पाकिस्तानियों का कब्रिस्तान न बनाएं', तालिबान की तबाही से डरे पाकिस्तानी नेता, वीडियो वायरल
- 'इजरायल और गाजा के बीच कभी शांति समझौता नहीं होता अगर हम...', डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा दावा
जब कार्गो विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ, तब उसमें चालक दल के चार सदस्य सवार थे. इन सभी को सुरक्षित बचा लिया गया. एयरपोर्ट पर ग्राउंड पर काम कर रहे एक अन्य व्यक्ति को भी बचा लिया गया. हालांकि, एक अन्य ग्राउंड स्टाफ सदस्य अभी भी लापता है. इसकी तलाश की जा रही है.
दुर्घटनाग्रस्त हुआ विमान बोइंग 747 कार्गो एयरक्राफ्ट था. इस तरह के एयरक्राफ्ट का इस्तेमाल यात्रियों के बजाय सामान और पैकेज ले जाने के लिए किया जाता है. फ्लाइट कौन-सी थी इसकी जानकारी Flightradar24 ने शेयर की है. बता दें कि यह वेबसाइट फ्लाइट्स के रियल टाइम पर नजर रखती है.
🚨🇨🇳#BREAKING | NEWS ⚠️
— Todd Paron🇺🇸🇬🇷🎧👽 (@tparon) October 19, 2025
New photo of the cargo plane that departed from Dubai and headed to Hong Kong crashed into a ground vehicle while landing at the Hong Kong International Airport in China then skid it off the runway into the sea all 4 crew members aboard were rescued The… pic.twitter.com/C7nyOK82G4
फ्लाइट के दौरान असल में क्या गड़बड़ हुई, इसका पता लगाने के लिए जल्द ही जांच शुरू की जाएगी. फिलहाल दुर्घटना का कारण क्या यह नहीं बताया गया है. यह घटना एयरपोर्ट के ऑपरेशन के दौरान एयरक्रू और ग्राउंड स्टाफ दोनों को होने वाले जोखिमों को लेकर चिंता पैदा करती है.