US Tariff Warning: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत को चेतावनी दी है कि अगर उसने रूस से तेल खरीदना जारी रखा तो उसे भारी आयात शुल्क यानी टैरिफ चुकाना पड़ेगा. ट्रंप ने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें आश्वासन दिया था कि भारत रूस से तेल खरीदना बंद करेगा. ट्रंप ने यह बयान एयर फोर्स वन विमान में पत्रकारों से बातचीत के दौरान दिया. ट्रंप ने कहा, 'मोदी ने मुझसे कहा था कि वो 'रूसी तेल वाला काम नहीं करेंगे लेकिन अगर उन्होंने ऐसा किया तो उन्हें भारी टैक्स देना पड़ेगा.'
हालांकि, भारत सरकार ने इस तरह की किसी बातचीत से इनकार किया है. भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रंधीर जायसवाल ने गुरुवार को कहा कि उन्हें ट्रंप और पीएम मोदी के बीच किसी बातचीत की जानकारी नहीं है. उन्होंने बताया कि भारत और अमेरिका के बीच ऊर्जा सहयोग को लेकर लगातार बातचीत चल रही है, लेकिन भारत ने रूस से तेल खरीदना बंद करने का कोई वादा नहीं किया है.
ट्रंप ने बुधवार को व्हाइट हाउस में कहा था कि पीएम मोदी ने उन्हें भरोसा दिलाया है कि भारत रूस से तेल नहीं खरीदेगा. उन्होंने इसे 'बड़ा कदम' बताया था. ट्रंप का कहना है कि भारत अपने कुल तेल आयात का लगभग एक तिहाई रूस से करता है, जिससे रूस को यूक्रेन युद्ध के लिए धन मिलता है. अमेरिका लंबे समय से उन देशों पर दबाव बना रहा है जो रूस से तेल खरीदते हैं. ट्रंप प्रशासन का कहना है कि इन सौदों से व्लादिमीर पुतिन की सेना को मदद मिलती है.
ट्रंप ने चेतावनी दी कि अगर भारत रूस से तेल खरीदना नहीं रोकता तो अमेरिका भारतीय वस्तुओं पर और भी अधिक टैरिफ लगाएगा. उन्होंने पहले ही कई भारतीय उत्पादों पर 50 प्रतिशत तक टैरिफ बढ़ा दिया है, जिनमें दवाइयां और कपड़ा शामिल हैं.भारत ने बार-बार कहा है कि उसकी तेल खरीद किसी राजनीतिक कारण से नहीं बल्कि ऊर्जा सुरक्षा के लिए है. भारत के अनुसार, रूस से सस्ता तेल खरीदना राष्ट्रीय हित में है और वह तेल कई देशों से खरीदता है.