menu-icon
India Daily

Video: सावन के महीने में महा पाप! इस्कॉन के रेस्टोरेंट में शख्स ने खाया KFC चिकन; गंदी हरकत देख भड़के लोग

लंदन के ISKCON गोविंदा रेस्टोरेंट में एक ब्रिटिश-अफ्रीकन युवक ने जानबूझकर KFC चिकन खाकर विवाद खड़ा कर दिया. वीडियो में वह चिकन खाते और दूसरों को ऑफर करता दिखा, जिससे धार्मिक भावनाएं आहत हुईं. सोशल मीडिया पर इसे हिंदू संस्कृति का अपमान और जानबूझकर उकसाने वाला कृत्य बताया जा रहा है.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Man Eats Chicken Inside ISKCON
Courtesy: X

Man Eats Chicken Inside ISKCON: लंदन के प्रसिद्ध इस्कॉन गोविंदा प्युर वेज रेस्टोरेंट में एक बेहद विवादास्पद घटना घटी जिसने धार्मिक और सामाजिक मान्यताओं को चौंका दिया. एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें एक ब्रिटिश अफ्रीकी मूल का व्यक्ति ने रेस्टोरेंट में KFC चिकन बॉक्स निकालकर चिकन खाते हुए दिखाई दिया और आस-पास मौजूद भक्तों और कर्मचारियों को चिकन की पुरजियां भी देने की कोशिश की 

उक्त व्यक्ति ने पहले पूछा कि क्या यहां मीट मिलता है, लेकिन जब उसे शुद्ध शाकाहारी स्थान बताया गया, तो उसने अपनी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी. बल्कि बैग से KFC का चिकन बॉक्स निकाल लिया और लोगों के सामने उसे खाने लगा, कुछ हिस्से तो उसने वहीं मौजूद लोगों में बांटने तक की कोशिश की. इस हरकत ने तुरंत अशांति फैला दी और कर्मचारियों ने उसे बाहर निकलवाया 

सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया

इस घटना के बाद ट्विटर और X पर गुस्से का माहौल बन गया. कई लोगों ने इसे हिंदू मूल्यों और संस्कृति के प्रति अज्ञानता या जानबूझकर किया गया अपमान बताया. कुछ ने इसे Hinduphobic या racist बताया. एक यूजर ने लिखा, 'लोगों को परेशान करके उसे कुछ हासिल नहीं हुआ. वह तो बस समाज में उपद्रव मचाने लगा है.' एक अन्य यूजर ने कहा, 'पुलिस क्यों नहीं बुलाई? अगर तुम कायर हो, तो दूसरों से उम्मीद मत रखो कि वे तुम्हारे लिए कुछ करेंगे.'

ISKCON के गोविंदा रेस्टोरेंट का पूरा दर्जा शाकाहारी स्थान होने के कारण इस घटना से गंभीर सांस्कृतिक संवेदनशीलता का सवाल उठ खड़ा हुआ. कुछ लोग स्थानीय पुलिस के हस्तक्षेप की मांग कर रहे हैं और इसे धार्मिक स्थान में अपवित्रता फैलाने वाला काम बता रहे हैं. वहीं कुछ ने इस घटना को अज्ञानता से प्रेरित बताया और कहा कि अगर कोई सच में नियम नहीं जानता, तो संवाद से स्थिति संभाली जानी चाहिए.