Drug Racket: भोपाल से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है, जहां क्राइम ब्रांच ने एक हाई-प्रोफाइल ड्रग रैकेट का भंडाफोड़ किया है. ये रैकेट खासतौर पर क्लब, जिम और पार्टी में जाने वाले युवाओं को निशाना बना रहा था. इस मामले में दो लोगों की गिरफ्तारी हुई है, जिनमें से एक पर 5000 रुपये का इनाम भी था और वो लंबे समय से फरार चल रहा था.
पुलिस के मुताबिक, ड्रग डीलर्स ने लड़कियों को भी इस रैकेट में शामिल कर रखा था, ताकि पुलिस या आम लोगों को शक न हो. ये लड़कियां MD ड्रग्स जैसी खतरनाक नशे की चीजें क्लबों और पार्टियों में युवाओं तक पहुंचाती थीं. गिरफ्तार आरोपियों में सैफुद्दीन और आशु उर्फ शाहरुख शामिल हैं, जिन्हें गोविंदपुरा से पकड़ा गया. इनके पास से 15 ग्राम से ज्यादा एमडी ड्रग्स और करीब 3 लाख रुपये का सामान बरामद हुआ है.
इस रैकेट का काम करने का तरीका भी बेहद चौंकाने वाला है. ये एक चेन सिस्टम की तरह काम करता था, एक युवक को नशे का आदी बनाकर, फिर उसी से और युवाओं को फंसवाया जाता था. युवाओं को बड़े सपने दिखाए जाते थे महंगी नौकरी, लग्जरी लाइफस्टाइल और इसी झांसे में वो धीरे-धीरे रैकेट का हिस्सा बन जाते थे.
एडिशनल डीसीपी शैलेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि पुलिस को एक गुप्त सूचना मिली थी, जिसके आधार पर सब्जी मंडी इलाके के पास दबिश दी गई और ये गिरफ्तारी की गई. उन्होंने कहा कि जांच अब भी जारी है और आने वाले दिनों में और गिरफ्तारियां हो सकती हैं.