share--v1

नाजियों का सम्मान कनाडा पर पड़ रहा भारी, भारत के बाद रूस ने भी ट्रूडो को लगाई जमकर फटकार

Canada Russia News: कनाडा की संसद में नाजी सैनिक को सम्मानित करने के फैसले पर ट्रूडो को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. इस मामले पर रूस ने कनाडा को कड़ी फटकार लगाई है.

auth-image
Shubhank Agnihotri
Last Updated : 25 September 2023, 05:50 PM IST
फॉलो करें:

Canada Russia News:  कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो के फैसले उन पर भारी पड़ते नजर आ रहे हैं. हाल ही में कनाडा की संसद में एक नाजी वेटरन को सम्मानित किया गया है. ट्रूडो के इस फैसले पर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बेहद शर्मिंदगी का सामना करना पड़ रहा है. रूस ने कनाडा को पूर्व नाजी सैनिक को सम्मानित करने पर जमकर फटकारा है.इससे पहले भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भी संयुक्त राष्ट्र महासभा के सत्र में कनाडा को जमकर खरी-खोटी सुनाई थी. जयशंकर ने सत्र को संबोधित करते हुए कहा था कि कनाडा आतंकियों के लिए सुरक्षित पनाहागार बन चुका है. ऐसे ही रूस ने भी कनाडा को नाजियों की जन्नत के रूप में संदर्भित किया है.

रूस ने मांगा जवाब..

कनाडा के हाउस ऑफ कॉमन्स के प्रेसिडेंट एंथनी रोटा ने 98 साल के नाजी सैनिक यारोस्लाव हंका को वॉर हीरो के रूप में सम्मानित किया था. कनाडा के इस कदम से रूस ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कड़ी आपत्ति दर्ज कराई है. ओटावा में रूस के राजदूत ओलेग स्टेपानोव ने कहा कि कनाडा को इसकी सफाई देनी होगी. रूसी राजदूत ने सेंकेड वर्ल्ड वॉर के दौरान नाजी आर्मी की ओर से लड़ने वाले सैनिक को सम्मानित करने पर ट्रूडो सरकार की आलोचना की. रूस ने इसके अलावा कनाडा के विदेश मंत्रालय और प्रधानमंत्री कार्यालय से भी जवाब मांगा है.

 

कनाडा ने जानबूझकर किया ऐसा

शुक्रवार को कनाडा की संसद में नाजियों के लिए लड़ने वाले जनरल यारोस्लाव हंका को दो बार खड़े होकर बधाई दी थी. हंका ने युद्ध के दौरान नाजी एसएस के 14वें वेफेन ग्रेनेडियर डिवीजन में लड़ाई में भाग लिया था. रूस के राजदूत ने कहा कि वह इस मामले पर कनाडा से स्पष्टीकरण मांगेंगे. रूसी राजदूत ने कहा कि कनाडा नाजी अपराधियों का घर बन गया है. कनाडा ने यह जानबूझकर किया इसे गलती नहीं माना जा सकता है.


भारत भी लगा चुका है फटकार 


भारत में रूस के राजदूत डेनिस अलिपोव ने कहा कि कनाडा यूक्रेनी नाजियों के लिए हमेशा एक सुरक्षित स्वर्ग रहेगा. इससे पहले भारत के विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा था कि कनाडा की जमीन आंतकियों के लिए सुरक्षित पनाहगाह बन चुकी है. गुरुवार को भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा था कि कनाडा को अपनी अंतर्राष्ट्रीय प्रतिष्ठा के बारे में विचार करना चाहिए.

 

यह भी पढ़ेंः UK: हिजाब लेडी के हंगामे से गर्माया लंदन का माहौल, जानिए क्या है पूरा मामला