menu-icon
India Daily

'जाको राखे साइयां...', अरुणाचल प्रदेश सड़क हादसे में 21 की मौत, लेकिन एक शख्स को नहीं आई खरोंच

अरुणाचल प्रदेश हादसे पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शोक व्यक्त किया है और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Arunachal Pradesh road accident
Courtesy: ani

अरुणाचाल प्रदेश के अनजॉ जिले के हयुलियांग इलाके में एक ट्रक 1000 फीट गहरी खाई में गिर गया. इस हादसे में ट्रक ड्राइवर और क्लीनर समेत 21 लोगों की मौत हो गई. हालांकि बचाव दल को अभी तक केवल 18 लोगों के शव मिले हैं. यह हादसा 8 दिसंबर को हुआ.

इस हादसे में एक व्यक्ति जीवित बचा था जो दो दिन पैदल चलकर किसी तरह के आर्मी कैंप पहुंचा और पूरी घटना की जानकारी दी. इसके बाद आर्मी का बचाव दल अगली सुबह मौके पर पहुंचा. टीम को घटनास्थल पर पहुंचने में 10 से ज्यादा घंटों का समय लगा.

व्यक्ति का बचना किसी चमत्कार से कम नहीं

प्रथम जांच के अनुसार यह हादसा सोमवार की शाम चागलागम के नजदीक करीब 8 से 9 बजे के बीच हुआ जब वाहन सड़क से फिसलकर एक गहरी खाई में जा गिरा.

आर्मी को खोजने में लगे 4 घंटे

आर्मी की रेस्क्यू टीमें रस्सी के जरिए खाई में उतरीं और करीब 4 घंटे की मशक्कत के बाद ट्रक तक पहुंची. ट्रक खाई में घनी झाड़ियों में फंसा था जिससे यह दूर से नजर नहीं आ रहा था. बचाव टीम को अब तक 18 शव मिल चुके हैं जिन्हें बेले रोप्स की मदद से ऊपर लाया जा रहा है.

अरुणाचल प्रदेश हादसे पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शोक व्यक्त किया है और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है. वहीं लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने हादसे पर दुख प्रकट करते हुए कहा, 'अरुणाचल प्रदेश में एक ट्रक के खाई में गिरने से कई असमिया मजदूरों की मौत की खबर अत्यंत पीड़ादायक है. मैं दिवंगतों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं और लापता लोगों के शीघ्र मिल जाने की आशा के साथ, घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं'

पीएमओ ने किया मुआवजे का ऐलान

प्रधानमंत्री कार्यलाय ने इस घटना पर गहरा दुख प्रकट करते हुए मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपए का मुआवजा देने का ऐलान किया है. वहीं घायलों के लिए 50000 रुपए के मुआवजे का ऐलान किया गया है.