menu-icon
India Daily

Russia-Ukraine war: रूस ने एक हफ्ते में यूक्रेन पर दागे 1800 से ज्यादा ड्रोन, राष्ट्रपति जेलेंस्की ने बताया 3 साल का सबसे बड़ा हमला

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेंस्की ने दावा किया है कि बीते सप्ताह रूस ने यूक्रेन पर 1,800 से ज्यादा ड्रोन, 1,200 से अधिक ग्लाइड बम और 83 मिसाइलें दागीं हैं. उन्होंने इसे पूरे युद्ध के दौरान सबसे बड़े हवाई हमलों में से एक बताया. ये हमले यूक्रेनी शहरों, खासकर कीव पर आतंक बढ़ाने के मकसद से किए गए हैं.

auth-image
Edited By: Kuldeep Sharma
Volodymyr Zelenskyy
Courtesy: WEB

यूक्रेन और रूस के बीच चल रहे युद्ध ने एक बार फिर भयावह मोड़ ले लिया है. 13 जुलाई को राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने कहा कि रूस द्वारा किए गए ताज़ा हमलों में रिकार्ड संख्या में ड्रोन और मिसाइलें शामिल थीं. खास बात यह है कि 9 जुलाई को केवल एक दिन में रूस ने 728 शहीद-प्रकार के ड्रोन और डिकॉय लॉन्च किए, साथ ही कई मिसाइलें भी दागीं. यह हमला अब तक के सबसे बड़े हमलों में गिना जा रहा है.

ज़ेलेंस्की के अनुसार, रूस ने जानबूझकर यूक्रेन के प्रमुख शहरों को निशाना बनाया है ताकि आम नागरिकों में भय फैलाया जा सके. उन्होंने कहा, “रूसी शहरों और समुदायों में आतंक बढ़ा रहे हैं ताकि हमारे लोगों को डराया जा सके.” रूस के इन हमलों का मुख्य उद्देश्य यूक्रेन की हवाई सुरक्षा प्रणाली को कमजोर करना और कीव जैसे बड़े शहरों की सुरक्षा को भेदना है. ज़ेलेंस्की ने यह भी बताया कि रूस की योजना है कि एक दिन में 1,000 से अधिक ड्रोन यूक्रेन पर छोड़े जाएं.

यूक्रेनी एयर डिफेंस सिस्टम ने दिखाई ताकत

हालांकि इन हमलों के बीच भी यूक्रेन के एयर डिफेंस सिस्टम ने अहम भूमिका निभाई है. ज़ेलेंस्की ने कहा कि इंटरसेप्टर ड्रोन की मदद से इस सप्ताह सैकड़ों रूसी-ईरानी 'शहीद' ड्रोन को मार गिराया गया है. उन्होंने कहा कि यूक्रेनी एयर डिफेंस ने बड़ी संख्या में हमलों को नाकाम किया है और यह संकेत है कि देश की सुरक्षा प्रणाली लगातार मजबूत हो रही है.

अंतरराष्ट्रीय समर्थन पर ज़ेलेंस्की की उम्मीद

ज़ेलेंस्की ने यह भी बताया कि उन्होंने अमेरिका, यूरोप, G7 और अन्य सहयोगी देशों के साथ इंटरसेप्टर ड्रोन की तकनीक और उत्पादन को बढ़ाने को लेकर बातचीत की है. उन्हें उम्मीद है कि आने वाले समय में इन देशों की ओर से ठोस निर्णय लिए जाएंगे. इसी बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी रूस पर बयान देने की बात कही है. ट्रंप ने NBC न्यूज से कहा, “मैं रूस से निराश हूं” और सोमवार को इस संबंध में बड़ा बयान देने का वादा किया है.