menu-icon
India Daily

ऐतिहासिक दिन: इजरायल-गाजा में युद्ध खत्म, कुछ ही देर में सीज फायर की घोषणा करेगा कतर

इस समझौते के लिए कतर और मिस्र ने महीनों तक मध्यस्थता की. इन कूटनीतिक प्रयासों को अमेरिका का समर्थन भी मिला. युद्धविराम की घोषणा जनवरी 20 को अमेरिका में नए राष्ट्रपति के रूप में जो बाइडेन के शपथ ग्रहण से पहले की जाएगी.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Israel Gaza Ceasefire

इजरायल और हमास ने गाजा में युद्ध समाप्त करने और संघर्ष विराम समझौते को लागू करने पर सहमति जताई है. यह ऐतिहासिक समझौता युद्ध के दौरान पकड़े गए इजरायली बंधकों के बदले में फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा करने की व्यवस्था के साथ हुआ है.

कतर और मिस्र की वजह से खत्म हो रहा युद्ध

इस समझौते के लिए कतर और मिस्र ने महीनों तक मध्यस्थता की. इन कूटनीतिक प्रयासों को अमेरिका का समर्थन भी मिला. युद्धविराम की घोषणा जनवरी 20 को अमेरिका में नए राष्ट्रपति के रूप में जो बाइडेन के शपथ ग्रहण से पहले की जाएगी.

युद्ध में गई हजारों जानें
7 अक्टूबर, 2023 को हमास के नेतृत्व में गनमैनों ने इजरायली समुदायों पर हमला कर 1,200 से अधिक नागरिकों और सैनिकों की हत्या कर दी थी. इस दौरान 250 से अधिक इजरायली और विदेशी बंधकों को भी पकड़ लिया गया था. जवाबी कार्रवाई में, इजरायल ने गाजा पर हमले शुरू किए.

गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इस संघर्ष में अब तक 46,000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. इलाके में मलबे का अंबार है, और सर्दियों में हजारों लोग टेंट और अस्थायी आश्रयों में जीवन बिता रहे हैं.

समझौते का महत्व
यह समझौता 15 महीने के लंबे युद्ध के अंत का संकेत है, जिसने पूरे मध्य पूर्व को हिला कर रख दिया. यह क्षेत्र में स्थिरता की बहाली के लिए एक नई दिशा तय कर सकता है.

औपचारिक घोषणा बाकी
अब सभी की नजरें कतर पर हैं, जो आने वाले कुछ ही समय में इस संघर्ष विराम की औपचारिक घोषणा करेगा. इस कदम से मध्य पूर्व में शांति स्थापित करने की दिशा में एक बड़ा अवसर खुल सकता है.