menu-icon
India Daily

यूक्रेन ने पुतिन के आवास पर बरसाए ताबड़तोड़ 91 ड्रोन, रूस बोला- जवाबी हमले के लिए टारगेट तय

रूस ने यूक्रेन पर राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के सरकारी आवास को ड्रोन से निशाना बनाने का आरोप लगाया है. मॉस्को ने इसे आतंकवादी कृत्य बताया, जबकि यूक्रेन ने दावे को झूठा करार देकर शांति वार्ताओं को कमजोर करने की कोशिश बताया.

Kanhaiya Kumar Jha
यूक्रेन ने पुतिन के आवास पर बरसाए ताबड़तोड़ 91 ड्रोन, रूस बोला- जवाबी हमले के लिए टारगेट तय
Courtesy: Social Media

नई दिल्ली: रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध के बीच तनाव एक बार फिर बढ़ गया है. रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने दावा किया है कि यूक्रेन ने राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के राज्य निवास पर बड़े पैमाने पर ड्रोन हमला करने की कोशिश की. यह आरोप ऐसे समय आया है, जब दोनों देशों के बीच संभावित शांति वार्ताओं को लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हलचल बनी हुई है. मॉस्को ने इस घटना को बेहद गंभीर बताया है.

रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने कहा कि 28 और 29 दिसंबर की रात यूक्रेन ने नोवगोरोड क्षेत्र में स्थित राष्ट्रपति पुतिन के सरकारी आवास को निशाना बनाने की कोशिश की. उनके मुताबिक, इस हमले में लंबी दूरी के 91 ड्रोनों का इस्तेमाल किया गया. रूसी वायु रक्षा प्रणाली ने सभी ड्रोनों को हवा में ही नष्ट कर दिया और किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ.

मॉस्को की सख्त चेतावनी

लावरोव ने इस कथित हमले को आतंकवादी कृत्य करार देते हुए चेतावनी दी कि ऐसी कार्रवाइयां बिना जवाब के नहीं छोड़ी जाएंगी. उन्होंने कहा कि रूसी सशस्त्र बलों ने पहले ही जवाबी कार्रवाई के लिए संभावित लक्ष्य चिन्हित कर लिए हैं. साथ ही उन्होंने संकेत दिया कि इस घटना के बाद रूस अपनी कूटनीतिक और सैन्य रणनीति पर दोबारा विचार करेगा.

शांति वार्ता पर असर

रूसी विदेश मंत्री ने स्पष्ट किया कि यह हमला उस समय हुआ, जब यूक्रेन के साथ संभावित शांति समझौते को लेकर बातचीत चल रही थी. उन्होंने कहा कि रूस बातचीत से पीछे नहीं हटेगा, लेकिन मॉस्को अब अपनी स्थिति की समीक्षा करेगा. रूसी बयान से यह संकेत मिला कि आने वाले दिनों में रूस का रुख और सख्त हो सकता है.

यूक्रेन का पलटवार

यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने रूसी आरोपों को पूरी तरह खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि मॉस्को इस तरह के दावे कर कीव में सरकारी इमारतों पर हमले का माहौल बना रहा है. जेलेंस्की के मुताबिक, रूस का यह दावा शांति वार्ताओं को कमजोर करने की कोशिश है. यह भी स्पष्ट नहीं हो सका कि हमले के समय पुतिन अपने आवास में मौजूद थे या नहीं.

युद्ध की पृष्ठभूमि

रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध फरवरी 2022 से जारी है, जब रूस ने बड़े पैमाने पर यूक्रेन पर हमला किया था. यह संघर्ष 2014 में क्रीमिया पर रूस के कब्जे के बाद शुरू हुए तनाव का विस्तार माना जाता है. दिसंबर 2025 तक युद्ध जारी है और रूस यूक्रेन के लगभग 20 प्रतिशत इलाके पर नियंत्रण बनाए हुए है. दोनों पक्षों को भारी नुकसान हुआ है, जबकि शांति की कोशिशें अब तक नाकाम रही हैं.