नई दिल्लीः पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही हैं. इस बार उनकी बहन पर जमीन खरीदने में धोखाधड़ी के आरोप लगे हैं. दरअसल, इमरान की बहन उज्मा के खिलाफ एंटी करप्शन एस्टेब्लिशमेंट (एसीई) ने एक और मामला दर्ज किया है. एफआईआर के मुताबिक डा. उज्मा ने धोखाधड़ी और जालसाजी के जरिए 300 कनॉल से अधिक जमीन खरीदी है. एफआईआर में कहा गया है कि खरीदी गई जमीन सरकार की थी.
राजनीतिक रुआब और धोखाधड़ी से हासिल की जमीन
एसीई की रिपोर्ट के अनुसार, उज्मा ने तत्कालीन पीएम इमरान खान के फैमिली मेंबर होने का उन्होंने जमकर इस्तेमाल और फर्जीवाड़ा किया. एसीई के स्पोक्सपर्सन ने बताया कि जांच के दौरान खरीदी गई जमीन के रिकॉर्ड गायब हैं. गौरतलब है कि डॉ. उज्मा और उनके पति पर हाल ही में लय्याह इलाके में सस्ती दरों पर 5,261 कनाल जमीन खरीदने के आरोप में धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया था. इस मामले की एफआईआर में लिखा था कि डॉ. उज़्मा ने धोखाधड़ी और राजनीतिक दबाव के जरिए लय्याह के नवान कोट इलाके में 5,261 कनाल जमीन 130 मिलियन रुपये में खरीदी थी, जबकि इसकी वास्तविक कीमत 6 अरब रुपये थी.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे पोस्ट
पाकिस्तान में इन दिनों सोशल मीडिया पोस्ट पर दावा किया जा रहा है जिसमें डॉ. उज्मा खान ने लय्याह इलाके में 5261 कनाल लैंड खरीदी है. उसकी कीमत 6 अरब रुपये है. हालांकि यह दावा सरासर गलत है . जिओ न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार
भूमि का वास्तविक मूल्य 130 मिलियन से 500 मिलियन रुपये है.
यह भी पढेंः