menu-icon
India Daily

Chhattisgarh Policeman Threat: 'दो दिन में घर से उठा लूंगा', युवक और पुलिसवाले में जमकर गाली-गलौज, एक्शन पर क्यों है सबकी नजर

रायगढ़ जिले में एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें एक युवक पुलिसकर्मी को धमकी देता दिख रहा है. घटना खरसिया थाना क्षेत्र के सुमित ढाबा की है. स्थानीय लोगों का कहना है कि युवक अक्सर रात में बाइक से गैंग बनाकर घूमते हैं. पुलिस ने वीडियो को पुराना बताया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.

Km Jaya
Edited By: Km Jaya
रायगढ़ के ढाबे में बदतमीजी
Courtesy: Social Media

Chhattisgarh Policeman Threat: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में पुलिसकर्मी को धमकी देने का मामला सामने आया है. जिसमें एक युवक ने पुलिसकर्मी से कहता है कि दो दिन में तुझे घर से उठा लूंगा. यह घटना खरसिया थाना क्षेत्र के चपले रोड स्थित सुमित ढाबा की बताई जा रही है. जिसमें 2-3 युवक नजर आ रहे हैं. इनमें से एक युवक पुलिसकर्मी को गाली-गलौज करते हुए ताली बजाकर धमकी देता दिख रहा है.

ढाबे से बाहर निकलने के बाद भी विवाद शांत नहीं हुआ. युवक ढाबे के अंदर पुलिसकर्मियों से बहस करते नजर आते हैं. बहस बढ़ने पर पुलिसकर्मी ढाबे के भीतर चले जाते हैं. इस दौरान युवकों की ओर से लगातार अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया.

अक्सर सड़क पर मचाते हैं उत्पात 

स्थानीय लोगों का कहना है कि वीडियो में दिख रहे युवक भूपदेवपुर थाना क्षेत्र के रक्शापाली गांव के रहने वाले हैं और दोनों आपस में भाई हैं. यह भी बताया जा रहा है कि ये युवक अक्सर देर रात बाइक से गैंग बनाकर हाईवे पर तेज रफ्तार में घूमते रहते हैं. NH-49 पर चपले से जोरापाली चौक तक इनकी मौजूदगी आम है. लोगों के बताया कि इनकी उम्र 19 से 20 साल के बीच है और ये अक्सर सड़क पर उत्पात मचाते रहते हैं.

वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

इस पूरे मामले को लेकर पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है और इसकी जांच की जा रही है. रायगढ़ साइबर सेल डीएसपी अनिल कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि वीडियो सामने आया है और उन्होंने भी इसे देखा है. मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने युवकों को भगा दिया था. शुरुआती जांच में यह वीडियो पुराना प्रतीत हो रहा है. उन्होंने कहा कि हो सकता है किसी ने पुराने वीडियो को सोशल मीडिया पर डालकर वायरल कर दिया हो.

मामले की गहन जांच 

डीएसपी ने यह भी स्पष्ट किया कि इस मामले की गहन जांच की जाएगी और यह पता लगाया जाएगा कि वीडियो कब और किस परिस्थिति में बनाया गया था. साथ ही यह भी देखा जाएगा कि उस समय मौके पर कौन-कौन पुलिसकर्मी मौजूद थे. यदि इसमें किसी तरह की लापरवाही सामने आती है तो कार्रवाई भी की जाएगी.

सख्त कार्रवाई की मांग

फिलहाल पुलिस यह मानकर चल रही है कि मामला गंभीर है और इसमें शामिल युवकों की पहचान सुनिश्चित करने के बाद आवश्यक कदम उठाए जाएंगे. वहीं, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद स्थानीय लोगों के बीच नाराजगी भी देखने को मिल रही है. लोगों का कहना है कि ऐसे युवकों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए ताकि भविष्य में कोई भी कानून-व्यवस्था को चुनौती देने की हिम्मत न कर सके.