menu-icon
India Daily

इथियोपिया के सर्वोच्च सम्मान से नवाजे गए पीएम मोदी, जानें दौरे पर किन 8 मुद्दों पर बनी सहमति

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इथियोपिया का सर्वोच्च सम्मान ग्रेट ऑनर निशान मिला. अदीस अबाबा में दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों की बैठक में आतंकवाद, व्यापार, रक्षा और विकास सहित आठ मुद्दों पर सहमति बनी.

Km Jaya
Edited By: Km Jaya
PM Modi Ethiopia India daily
Courtesy: @ani_digital x account

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इथियोपिया ने अपने सर्वोच्च नागरिक सम्मान ग्रेट ऑनर निशान से सम्मानित किया है. यह सम्मान इथियोपिया के प्रधानमंत्री अबी अहमद अली ने अदीस अबाबा में आयोजित कार्यक्रम में प्रदान किया. पीएम मोदी यह सम्मान पाने वाले पहले विदेशी राष्ट्राध्यक्ष बन गए हैं.

इथियोपिया दुनिया का 28वां देश है जिसने प्रधानमंत्री मोदी को अपना सर्वोच्च सम्मान दिया है. सम्मान ग्रहण करते हुए पीएम मोदी ने इसे भारत और इथियोपिया की सदियों पुरानी दोस्ती और साझेदारी का प्रतीक बताया. उन्होंने कहा कि यह सम्मान उन अनगिनत भारतीयों को समर्पित है जिन्होंने दोनों देशों के रिश्तों को मजबूत किया है.

बैठक में किन मुद्दों पर बनी सहमति?

प्रधानमंत्री मोदी अपने इथियोपिया दौरे के दौरान प्रधानमंत्री अबी अहमद अली के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता में शामिल हुए. इस बैठक में दोनों देशों के बीच आठ अहम मुद्दों पर सहमति बनी. इन मुद्दों में राजनीतिक सहयोग, आर्थिक साझेदारी, व्यापार, निवेश, रक्षा सहयोग, विकासात्मक सहयोग, क्षमता निर्माण और वैश्विक मंचों पर समन्वय शामिल है. दोनों नेताओं ने इन क्षेत्रों में सहयोग को नई गति देने पर जोर दिया. 

पीएम मोदी ने जताया आभार?

बैठक की शुरुआत में प्रधानमंत्री मोदी ने पहलगाम आतंकी हमले पर इथियोपिया के समर्थन के लिए आभार जताया. उन्होंने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई में मित्र देशों का सहयोग बहुत महत्वपूर्ण है. पीएम मोदी ने आतंकवाद के हर रूप के खिलाफ मिलकर काम करने की प्रतिबद्धता दोहराई. इथियोपिया ने भी आतंकवाद के खिलाफ भारत के रुख का समर्थन किया.

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में क्या कहा?

अपने संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने ग्लोबल साउथ की भूमिका पर भी बात की. उन्होंने कहा कि आज जब दुनिया की नजर ग्लोबल साउथ पर है, तब इथियोपिया की स्वतंत्रता और आत्मगौरव की परंपरा सभी के लिए प्रेरणादायक है. उन्होंने भरोसे और दूरदृष्टि पर आधारित साझेदारी को भविष्य की जरूरत बताया.

पीएम मोदी ने कहा कि भारत इथियोपिया के साथ मिलकर वैश्विक चुनौतियों का समाधान और नई संभावनाओं का निर्माण करेगा. इथियोपिया के प्रधानमंत्री अबी अहमद अली ने भारत के साथ रिश्तों को और मजबूत करने पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि दोनों देशों के संबंध समानता और साउथ साउथ सॉलिडेरिटी की भावना पर आधारित हैं.

प्रधानमंत्री मोदी ने की सराहना

अबी अहमद ने अफ्रीका की प्राथमिकताओं को साझेदारी के केंद्र में रखने के लिए प्रधानमंत्री मोदी की सराहना की. उन्होंने भारत से अंतरराष्ट्रीय मंचों पर अफ्रीका की आवाज बुलंद करने का आग्रह किया. दोनों नेताओं ने स्पष्ट किया कि आपसी सम्मान और सहयोग के आधार पर यह साझेदारी आने वाले समय में और मजबूत होगी.