menu-icon
India Daily

Trump One Big Beautiful Bill: ट्रंप ने साइन किया ‘बिग ब्यूटिफुल बिल’, अब होंगे ये बड़े बदलाव

Trump One Big Beautiful Bill: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वन बिग ब्यूटीफुल बिल पर साइन कर दिए हैं. यह नया कानून टैक्स, सरकारी खर्च और इमिग्रेशन में बड़े बदलाव करता है. 

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Trump One Big Beautiful Bill

Trump One Big Beautiful Bill: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वन बिग ब्यूटीफुल बिल पर साइन कर दिए हैं. यह नया कानून टैक्स, सरकारी खर्च और इमिग्रेशन में बड़े बदलाव करता है. व्हाइट हाउस में 4 जुलाई को जश्न का आयोजन किया गया था जिस दौरान ट्रंप ने बिल पर हस्ताक्षर किए हैं. इसमें मिलिट्री एयरक्राफ्ट ऊपर से उड़ रहे थे और कई लोग उपस्थित थे.

ट्रंप ने कहा कि देश भर के लोग खुश हैं क्योंकि यह कानून सेना, श्रमिकों और अमेरिकी नागरिकों समेत कई अलग-अलग समूहों की मदद करता है. उन्होंने यह भी कहा कि इसमें अमेरिकी इतिहास में सबसे बड़ी टैक्स कटौती और खर्च में कटौती शामिल है. साथ ही सीमा सुरक्षा पर अब तक का सबसे ज्यादा पैसा खर्च किया गया है.

प्रतिनिधि सभा में कम अंतर से पास हुआ बिल: 

यह कानून प्रतिनिधि सभा में बहुत कम अंतर से पास हुआ है. इस बिल के पक्ष में 218 वोट और विपक्ष में 214 वोट पड़े. दो को छोड़कर सभी रिपब्लिकन ने इसका सपोर्ट किया. वहीं, सभी डेमोक्रेट ने इसके खिलाफ वोट दिया. यह नया कानून ट्रंप के दूसरे कार्यकाल की सबसे बड़ी उपलब्धियों में से एक है. इसमें कई प्वाइंट्स हैं जिन्हें आप नीचे पढ़ सकते हैं. 

बिग ब्यूटिफुल बिल के जरूरी प्वाइंट्स:

  • यह ट्रंप के 2017 के टैक्स कटौती को स्थायी बनाता है.

  • यह सरकार द्वारा कई कार्यक्रमों पर किए जाने वाले खर्च को कम करता है.

  • इसमें सीमा और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए 350 बिलियन डॉलर की बड़ी योजना शामिल है.

  • इस पैसे का एक हिस्सा ($46 बिलियन) यूएस-मेक्सिको सीमा पर दीवार बनाने में खर्च किया जाएगा.

  • अन्य $45 बिलियन का इस्तेमाल इमिग्रेसन डिटेन्शन सेंटर के विस्तार के लिए किया जाएगा.

  • इसमें 10,000 नए इमिग्रेशन अधिकारियों की नियुक्ति भी शामिल है, जिनमें से प्रत्येक को $10,000 का बोनस मिलेगा.