menu-icon
India Daily

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ ईरान के समुद्र तट का वीडियो, पहाड़ों से हुई 'खून की बारिश'

फारस की खड़ी में बसा ईरान का होर्मुज आइलैंड प्रकृति का एक अनोखा चमत्कार है. भारी बारिश के कारण ये जगह और भी आकर्षक हो गई है. बारिश के बाद उसे देखकर ऐसा लग रहा है मानों यहां पर खून की बारिश हो रही है.

Meenu Singh
Edited By: Meenu Singh
Hormuz Island- India Daily
Courtesy: @Realnitesh945 X account

फारस की खड़ी में बसा ईरान का होर्मुज आइलैंड प्रकृति का एक अनोखा चमत्कार है. इस जगह की सबसे खास यहां की रेत है. अब भारी बारिश के कारण ये जगह और भी आकर्षक हो गई है. बारिश के बाद उसे देखकर ऐसा लग रहा है मानों यहां पर खून की बारिश हो रही है.

यहां का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है, वीडियो में भारी बारिश के कारण होर्मुज द्वीप पर स्थित सिल्वर एंड रेड बीच का रूप बदलते हुए दिखाया गया है. जिसे देखने के लिए भारी तादाद में पर्यटक उमड़ रहे हैं. 

ईरान के पहाड़ों में हुई खून की बारिश 

दरअसल, फारस की खड़ी में बसा ईरान का होर्मुज आइलैंड प्रकृति का एक अनोखा नमूना है. अब एक बार फिर से ईरान का होर्मुज आईलैंड चर्चा में आ गया है. बता दें 16 -17 दिसंबर की रात बारिश हुई जिसके बाद समुद्र तट खून की तरह लाल हो गया. चट्टानों से बहते हुए बारिश का पानी काफी खूबसूरत लग रहा था. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. भारी बारिश के कारण तट की लाल मिट्टी समुद्र में मिलकर लहरों को लाल रंग में रंग चुकी है. 

वीडियो पर प्रतिक्रिया दे रहे लोग

सोशल मीडिया पर अब इस वीडियो को लोगों का प्यार मिल रहा है. लोग तट की सुंदर देखकर खुद को वीडियो में कमेंट करने से रोक नहीं पा रहे हैं.

एक यूजर ने इस हैरतंअंगेज वीडियो पर लिखा क्या बारिश के साथ ऐसा आम तौर पर होता है? वहीं दूसरे यूजर ने इसे खूबसूरत बताया है. अलग-अलग यूजर इस पर अलग-अलग प्रतिक्रिया व्यक्त कर कई पर्यटक तो ये नजारा अपनी आंख से देखने भी पहुंचे.