menu-icon
India Daily

PM Modi's Argentina Visit: अर्जेंटीना पहुंचे पीएम मोदी, देनों देशों के बीच व्यापार को मिलेगी मजबूती

PM Modi's Argentina Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने 5 देशों के दौरे के तहत शनिवार को अर्जेंटीना पहुंचे. पीएम की अर्जेंटीना यात्रा भारत के संबंधों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
PM Modi's Argentina Visit
Courtesy: X (Twitter)

PM Modi's Argentina Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने 5 देशों के दौरे के तहत शनिवार को अर्जेंटीना पहुंचे. पीएम की अर्जेंटीना यात्रा भारत के संबंधों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. यह इसलिए भी खास है क्योंकि 50 से ज्यादा वर्षों में यह पहली बार है जब कोई भारतीय प्रधानमंत्री अर्जेंटीना का दौरा कर रहा है. बता दें कि पिछली बार इंदिरा गांधी 1968 में अर्जेंटीना गई थीं.

इस यात्रा का उद्देश्य एनर्जी, बिजनेस, डिफेंस, टेरेरिज्म के खिलाफ लड़ाई जैसे प्रमुख क्षेत्रों में दोनों देशों के बीच सहयोग को मजबूत करना है. अर्जेंटीना प्राकृतिक संसाधनों, विशेष तौर पर लिथियम, तांबा और शेल गैस से समृद्ध है. लिथियम का इस्तेमाल इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए बैटरी में किया जाता है. एक भारतीय कंपनी ने अर्जेंटीना में लिथियम की खोज शुरू कर दी है. ऐसे में यात्रा के दौरान और अधिक सौदों पर हस्ताक्षर किए जा सकते हैं.

भारत और अर्जेंटीना के बीच व्यापार को मिलेगी मजबूती:

भारत और अर्जेंटीना के बीच व्यापार 2024 में 5.2 बिलियन डॉलर से ज्यादा हो गया है. अब तक, व्यापार मुख्य रूप से सोयाबीन तेल के बारे में था, लेकिन दोनों देश इसका विस्तार करना चाहते हैं. अर्जेंटीना भारतीय दवाइयां, मेडिकल इक्यूपमेंट और आईटी सर्विसेज खरीदना चाहता है. जबकि भारत अर्जेंटीना को फल, सब्जियां और डेयरी प्रोडक्ट एक्सपोर्ट करना चाहता है. 

अर्जेंटीना भारत के तेजस लड़ाकू विमानों और अन्य डिफेंस टेक्नोलॉजी में रुचि दिखा रहा है. इस बातचीत में ज्वाइंट ट्रेनिंग, को-प्रोडक्शन और टेक्नोलॉजी-शेयरिंग शामिल हो सकते हैं. अर्जेंटीना भारत की डिजिटल सर्विसेज और हेल्थकेयर सिस्टम से भी सीखना चाहता है. दोनों अंतरिक्ष एजेंसियां कम लागत वाले सैटेलाइट प्रोजेक्शन्स पर एक साथ काम करने के लिए सहमत हो सकती हैं.