menu-icon
India Daily

इस देश में पड़ रही-50 डिग्री की सर्दी,  हिम युग में पहुंचे लोग, 'बर्फ' बनने के डर से घर से बाहर नहीं निकल रहे लोग

ठंड का कहर बढ़ता जा रहा है, उत्तर भारत में ठंड और घने कोहरे से लोग परेशान हो रहे हैं. लेकिन भारत के अलावा कुछ देश ऐसे भी हैं जहां पर तापमान -50 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है, जिस कारण वहां का आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है.

Meenu Singh
Edited By: Meenu Singh
Weather Updates- India Daily
Courtesy: Pinterest

उत्तर भारत में ठंड और घने कोहरे ने लोगों को परेशान करके रखा है. कोहरे के कारण कई अप्रिय घटनाएं घटित हो रही हैं. जहां एक ओर भारत में लोग ठंड और कोहरे से परेशान हैं तो वहीं दुनिया के अलग-अलग कोने में हालात इससे से भी बत्तर है. 

कई देशों के मंजर तो ऐसे हैं जिसे देखकर आप खौफ का सकते हैं. जहां पर लोगों का ठंड के कारण सांस लेना भी मुश्किल हो रहा है. दुनिया का एक स्थान तो ऐसा है जहां पर तापमान -50 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है. वहां पर कुछ मिनट भी बाहर रहना जानलेवा साबित हो सकता है. 

रूस के इन इलाकों में तापमान -50°C

दरअसल रूस में मौजूदा समय में ठंड पड़ रही है, जहां पर जानलेवा ठंड पड़ रही है. रूस के कई इलाकों में भीषण ठंड पर रही है. जिससे रूस के कई इलाके प्रभावित हैं, जहां पर तापमान -50 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है. रूस के इन इलाकों में ठंड का तांडव जारी है. 

दरअसल रूस के तीन ऐसे इलाके हैं जहां पर तापमान 50 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है. इनमें पहले स्थान पर रूस का बर्डिगेस्ट्याख है. यहां का तापमान 52.1 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है.  साइबेरिया का यह इलाका दुनिया के सबसे ठंडे स्थानों में गिना जाता है. 

इसके बाद दूसरे स्थान पर टॉमोट है जिसका तापमान -52°C है और तीसरे स्थान पर रूस का वेरखोयांस्क है जिसका तापमान -50°C पहुंच चुका है. 

प्रभावित हो रहा आम जनजीवन 

बता दें रूस में पड़ रही कड़ाके ठंड से आम जनजीवन काफी प्रभावित हो रहा है. वहां पर लोगों के 2 मिनट भी बाहर निकला मुश्किल हो रहा है. रूस के इन इलाकों में बाहर जानें पर लोगों की आखों की पलकें तक पर बर्फ जम जा रही है. यहां तक की फोन के कैमरे तक ठंड की वजह से बंद हो जा रहे हैं.