देहरादून: जंगल में हर पल खतरा मौजूद रहता है और यह नियम सब पर लागू होता है. चाहे वह जंगल का राजा बाघ ही क्यों न हो. उत्तराखंड के प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट टाइगर रिजर्व से एक रोमांचक और डरावना वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर हर कोई दंग रह गया. यह घटना रिजर्व के ढिकाला जोन की बताई जा रही है, जहां रामगंगा नदी के किनारे एक बाघ शिकार बनने से बाल-बाल बच गया. इस वीडियो ने यह साफ कर दिया कि जंगल में कभी-कभी शिकार करने वाले खुद शिकार बन जाता है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि बाघ नदी के किनारे पानी पीने या नदी पार करने के लिए आता है. जंगल का राजा पूरी तरह शांत और बेफिक्र नजर आ रहा था, लेकिन नदी के पानी में घात लगाकर एक मगरमच्छ बैठा था. जैसे ही बाघ पानी के पास पहुंचा, मगरमच्छ ने अचानक झपट्टा मार दिया. इस दृश्य को देखकर वहां मौजूद पर्यटकों की सांसें थम गई. मगर बाघ की फुर्ती और तेज प्रतिक्रिया ने उसकी जान बचा ली. बाघ ने तुरंत पीछे की ओर छलांग लगाई और मगरमच्छ के जबड़े से महज कुछ इंच की दूरी से अपनी जान बचाने में कामयाब रहा.
This video, said to be from Corbett National Park, shows a tiger going after a crocodile—only for the tables to turn. The tiger escapes by inches.
— Kumaon Jagran (@KumaonJagran) December 14, 2025
Nature has its own rules, and no one is invincible in the wild. pic.twitter.com/grV81uDYar
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर @KumaonJagran नाम के यूजर ने शेयर किया है. यूजर ने वीडियो का कैप्शन भी दिया है. यह वीडियो कॉर्बेट नेशनल पार्क का बताया जा रहा है. कुदरत के अपने नियम हैं और जंगल में कोई भी अजेय नहीं है.
यह वीडियो हमें यह याद दिलाता है कि जंगल में कोई भी जानवर हमेशा जीतता नहीं है. अक्सर हम बाघ को शिकार करते हुए देखते हैं, लेकिन पानी में मगरमच्छ का सामना करना आसान नहीं होता. बाघ की तीव्रता और फुर्ती ने उसे मौत से बचाया. इस वीडियो को देखने वाले सोशल मीडिया यूजर्स बाघ की बहादुरी और किस्मत की तारीफ कर रहे हैं.
सफारी के दौरान पर्यटकों को हमेशा शांति बनाए रखने और जानवरों के प्राकृतिक वातावरण का सम्मान करने की सलाह दी जाती है. यह घटना यह भी सिखाती है कि जंगल में किसी भी समय खतरा मंडराता रहता है और किसी भी जीव के लिए परिस्थितियां अचानक बदल सकती हैं. इस रोमांचक वीडियो ने न केवल बाघ की फुर्ती दिखाई बल्कि जंगल के नियमों और कुदरत की शक्ति को भी सामने रखा.