menu-icon
India Daily

24 घंटे में 70,000+ ऑर्डर, टाटा की इस कार ने मार्केट में मचाया तहलका, सिर्फ ₹21,000 में बुक हुई ये शानदार SUV

टाटा मोटर्स की नई सिएरा SUV ने लॉन्च के साथ ही रिकॉर्ड बनाया है. महज 24 घंटे में 70 हजार से ज्यादा बुकिंग मिलने से यह 2025 की सबसे चर्चित SUVs में शामिल हो गई है.

Kuldeep Sharma
Edited By: Kuldeep Sharma
tata india daily
Courtesy: social media

टाटा मोटर्स के लिए साल 2025 खत्म होते-होते एक बड़ी कामयाबी लेकर आया है. कंपनी की नई जनरेशन SUV सिएरा ने बुकिंग शुरू होते ही बाजार में हलचल मचा दी है. 

16 दिसंबर से शुरू हुई बुकिंग के पहले ही दिन इसे 70,000 से ज्यादा ऑर्डर मिले हैं. टाटा मोटर्स ने खुद इसकी पुष्टि की है. कम टोकन अमाउंट, दमदार डिजाइन और आधुनिक फीचर्स ने ग्राहकों को तेजी से आकर्षित किया है.

पहले दिन रिकॉर्ड बुकिंग

टाटा सिएरा SUV की बुकिंग शुरू होने के महज 24 घंटे के भीतर 70,000 से अधिक ग्राहकों ने इसे बुक कर लिया. कंपनी के अनुसार, इसके अलावा करीब 1.35 लाख संभावित खरीदारों ने अपनी पसंदीदा कॉन्फिगरेशन भी सबमिट कर दी है. यह आंकड़े बताते हैं कि बाजार में सिएरा को लेकर जबरदस्त उत्साह है और डिलीवरी शुरू होने से पहले ही इसकी मांग मजबूत बनी हुई है.

कीमत और बुकिंग अमाउंट

टाटा सिएरा को भारत में 25 नवंबर को लॉन्च किया गया था. इसकी एक्स-शोरूम कीमत 11.49 लाख रुपये से शुरू होकर 21.49 लाख रुपये तक जाती है. कंपनी ने बुकिंग के लिए सिर्फ 21,000 रुपये का टोकन अमाउंट रखा है, जिसने ग्राहकों के लिए इसे और आकर्षक बना दिया. प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में सिएरा, टाटा कर्व से ऊपर पोजिशन की गई है.

इंजन और पावर ऑप्शन

नई सिएरा में कई इंजन विकल्प मिलते हैं. इसमें 1.5-लीटर GDi टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 158bhp और 255Nm का टॉर्क देता है. इसके अलावा 1.5-लीटर NA पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन का विकल्प भी मौजूद है. ट्रांसमिशन के लिए मैनुअल, ऑटोमैटिक और DCT ऑप्शन दिए गए हैं. AWD वर्जन की भी घोषणा की गई है.

इंटीरियर और हाई-टेक फीचर्स

सिएरा का केबिन पूरी तरह मॉडर्न डिजाइन के साथ आता है. इसमें ट्रिपल-स्क्रीन लेआउट, 12-स्पीकर JBL साउंड सिस्टम, हेड-अप डिस्प्ले और नया सेंटर कंसोल शामिल है. इसके अलावा डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, लेवल-2 ADAS, 360-डिग्री कैमरा, वेंटिलेटेड सीटें और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं.

डिजाइन और सेफ्टी पर फोकस

टाटा सिएरा का बॉक्सी लुक, अल्पाइन ग्लास रूफ, 19-इंच अलॉय व्हील्स और फुल-LED लाइटिंग इसे अलग पहचान देते हैं. सेफ्टी के लिए सभी वेरिएंट में 6 एयरबैग, ABS के साथ EBD, स्टेबिलिटी कंट्रोल और ISOFIX माउंट दिए गए हैं. 4.6 मीटर लंबाई और 2.7 मीटर व्हीलबेस इसे स्पेस और मजबूती दोनों में खास बनाते हैं.