menu-icon
India Daily

Montana plane crash: अमेरिका के मोंटाना एयरपोर्ट पर लैंडिंग के वक्त हुई प्लेनों की जोरदार टक्कर, वीडियो में दिखा हादसे का खौफनाक मंजर

मोंटाना के कैलीस्पेल सिटी एयरपोर्ट पर दो छोटे विमानों की टक्कर के बाद आग लग गई. एक विमान लैंडिंग के दौरान खड़े विमान से टकराया. पायलट और यात्री सुरक्षित निकले, दो को हल्की चोटें आईं.

Km Jaya
Edited By: Km Jaya
Montana plane crash
Courtesy: Social Media

Montana plane crash: अमेरिका के मोंटाना राज्य में सोमवार को एक हवाई हादसा हुआ जिसमें दो छोटे विमान आपस में टकरा गए. यह हादसा कैलीस्पेल सिटी एयरपोर्ट पर हुआ. हादसे के बाद बड़ी आग लग गई लेकिन कोई गंभीर घायल नहीं हुआ.

दोपहर करीब 2 बजे चार लोगों को लेकर एक सिंगल इंजन वाला सोकाटा टीबीएम 700 टर्बोप्रॉप विमान लैंड करने की कोशिश कर रहा था. लैंडिंग के दौरान यह रनवे पर खड़े एक खाली विमान से टकरा गया. टक्कर लगते ही विमान में आग लग गई जो पास के घास वाले इलाके तक फैल गई. आग पर जल्द काबू पा लिया गया.

देखें वीडियो

दूसरे विमान को मारी जोरदार टक्कर 

कैलीस्पेल फायर चीफ जे हेगन ने बताया कि गवाहों ने विमान को दक्षिण दिशा से आते देखा. विमान ने रनवे के अंत में क्रैश लैंडिंग की और दूसरे विमान से जोरदार टक्कर मारी. इसके बाद विमान में आग लग गई. पायलट और तीन यात्री बिना किसी मदद के बाहर निकल गए. दो यात्रियों को मामूली चोटें आईं जिनका इलाज मौके पर ही किया गया.

कई अन्य विमान प्रभावित 

यह एयरपोर्ट शहर के दक्षिण में स्थित है और मोंटाना के उत्तर-पश्चिमी इलाके में करीब 30 हजार की आबादी वाले कैलीस्पेल शहर का है. इस हादसे में कई अन्य विमान भी प्रभावित हुए. पास के एक होटल के मैनेजर रॉन डेनियलसन ने बताया कि उन्होंने जोरदार धमाका सुना और फिर काला धुआं उठते देखा.

कंपनी ने इस घटना पर नहीं की टिप्पणी 

फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (एफएए) के रिकॉर्ड के अनुसार यह विमान 2011 में बना था और वाशिंगटन के पुलमैन स्थित मीटर स्काई एलएलसी के नाम पर रजिस्टर्ड था. कंपनी ने इस घटना पर कोई टिप्पणी नहीं की है.

पहले भी हुई ऐसी घटना

एविएशन सेफ्टी कंसल्टेंट जेफ गुजेटी ने कहा कि पार्क किए गए विमानों से टकराने की घटनाएं साल में कुछ बार होती हैं. फरवरी में एक मशहूर मामला सामने आया था जब मोटली क्रू बैंड के सिंगर विंस नील के विमान ने एरिजोना के स्कॉट्सडेल में रनवे से फिसलकर एक खड़े विमान को टक्कर मारी थी जिसमें एक व्यक्ति की मौत हुई थी.

सम्बंधित खबर