menu-icon
India Daily

भूकंप के तेज झटकों से हिला फिलीपींस, 7 लोगों की मौत, जारी की गई सुनामी की चेतावनी

फिलीपीन इंस्टीट्यूट ऑफ वोल्केनोलॉजी एंड सीस्मोलॉजी (फिवोल्क्स) के अनुसार, भूकंप का केंद्र मिंडानाओ के दावो ओरिएंटल स्थित मनय शहर के तटवर्ती इलाकों में था. फिवोल्क्स ने आग्रह करते हुए कहा है कि मध्य और दक्षिणी फिलीपींस के तटीय इलाकों में रहने वाले लोगों को ऊंची जगहों पर चले जाना चाहिए.

Kanhaiya Kumar Jha
भूकंप के तेज झटकों से हिला फिलीपींस, 7 लोगों की मौत, जारी की गई सुनामी की चेतावनी
Courtesy: Grok AI

Philippines Earthquake 2025: दक्षिणी फिलीपींस में भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए. शुक्रवार की सुबह 7.6 तीव्रता वाले भूकंप ने आम जनजीवन को पूरी तरह से तहस-नहस कर दिया। भूकंप का केन्द्र (epicenter) मिंडानाओ (Mindanao) क्षेत्र, विशेषकर डावो ओरिएंटल (Davao Oriental) में माने शहर के पास था। भूकंप की गहराई लगभग 23 किलोमीटर दर्ज की गई । तटवर्ती इलाकों में सुबह के समय सुनामी चेतावनी जारी की गई है. 

फिलीपीन इंस्टीट्यूट ऑफ वोल्केनोलॉजी एंड सीस्मोलॉजी (फिवोल्क्स) के अनुसार, भूकंप का केंद्र मिंडानाओ के दावो ओरिएंटल स्थित मनय शहर के तटवर्ती इलाकों में था. फिवोल्क्स ने आग्रह करते हुए कहा है कि मध्य और दक्षिणी फिलीपींस के तटीय इलाकों में रहने वाले लोगों को ऊंची जगहों पर चले जाना चाहिए. इस त्रासदी में 7 लोगों की मौत की खबर है. 

इससे पहले पेसिफिक सुनामी वॉर्निंग सेंटर ने सुबह सुनामी की चेतावनी जारी की थी, लेकिन 2 घंटे बाद ही इसे हटा लिया गया. अब स्थिति सामान्य है. भूकंप की वजह से अब तक 7 लोगों की मौत हो चुकी है. इससे पहले 30 सितंबर को फिलीपींस के सेबू प्रांत में 6.9 तीव्रता का भूकंप आया था. इसकी वजह से 72 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि करीब 150 घायल हुए थे.

भूकंप का अबतक सबसे ज्यादा असर दवाओ सिटी में देखनों को मिला है। यहां अस्पताल, स्कूल और सड़कों पर भूकंप से जुड़े कई फुटेज सामने आए हैं. यह शहर मिंडानाओ द्वीप के दावाओ डेल सुर प्रांत का हिस्सा है. मिंडानाओ द्वीप समूह में कुल 27 प्रांत हैं. वही भूकंप के बाद युद्धस्तर पर राहत और बचाव कार्य जारी है.