Khawaja Asif statement: पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने अब एक और बड़ा अजीब दावा किया है. आसिफ कि मानें तो उनके देश को भ्रष्टाचार के लिए बदनाम किया जा रहा है, जबकि अमेरिका खुलेआम इजरायल से रिश्वत ले रहा है. आसिफ ने कहा कि अगर मुझे रिश्वत लेनी ही है, तो मैं कहीं गुप्त कमरे में जाकर लूंगा,' आसिफ को जियो टीवी को दिए एक साक्षात्कार में यह कहते सुना गया.
आसिफ ने तर्क दिया कि भ्रष्टाचार के कारण पाकिस्तान की छवि को अनुचित रूप से बदनाम किया गया है. उन्होंने दावा किया कि जहां इस्लामाबाद पर लगातार भ्रष्टाचार के आरोप लगते रहते हैं, वहीं अमेरिका ने राजनीतिक वित्तपोषण की आड़ में ऐसी प्रथाओं को संस्थागत बना दिया है.
पाकिस्तानी मंत्री का यह बयान पाकिस्तान में पारदर्शिता की कमी और बढ़ते भ्रष्टाचार से जुड़े आरोपों के बीच आया है. इससे पहले अगस्त में, आसिफ ने आरोप लगाया था कि पाकिस्तान के आधे से ज्यादा शीर्ष राजनयिक पुर्तगाल जाने के लिए काले धन का इस्तेमाल कर रहे हैं.
🚨:Pakistan Defence Minister Khawaja Asif says he’s being defamed over bribery claims, accused American politicians of taking bribes from Israel, and quipped he’d take bribes “in a secret room” if he had to. pic.twitter.com/PGtJVIuTWP
— IndiaWarZone (@IndiaWarZone) September 17, 2025
एक एक्स पोस्ट में उन्होंने लिखा था कि शीर्ष नौकरशाह पाकिस्तान से काला धन पुर्तगाल ले जा रहे हैं. इस पोस्ट में रक्षा मंत्री ने लिखा था कि वरिष्ठ नौकरशाह पाकिस्तान से काला धन बाहर ले जा रहे हैं, और ख़ास तौर पर पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री उस्मान बुजदार से जुड़े सहयोगियों की आलोचना की थी.
गौरतलब है कि इस साल जून में, इज़राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू पर भ्रष्टाचार का मुकदमा चला था, जिसमें राष्ट्रपति ट्रंप ने उनका समर्थन किया था और इसे 'विच हंट' करार दिया था. 2019 में दर्ज मामलों में इजराइली नेता पर रिश्वतखोरी, धोखाधड़ी और विश्वासघात का आरोप लगाया गया था.